बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, बोगियां काटकर लाशों और यात्रियों को निकला

बिलासपुर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गेवरा मेमू लोकल ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और बोगियां पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-train-accident-local-collides-goods-train-11-dead the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ। गेवरा मेमू लोकल ट्रेन ने स्टेशन के आउटर पर खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कब और कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही गेवरा मेमू लोकल ट्रेन ने लाल खदान स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर पहले पहुंची थी, तभी यह टक्कर हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी। स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और राहत कार्य में जुट गए।

बोगियों को काटकर यात्रियों को निकाला गया

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन का इंजन और महिला आरक्षित बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई यात्री अंदर फंस गए थे। गैस कटर की मदद से सीटें और बोगी काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात 10 बजे तक 8 शव निकाले जा चुके थे, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। देर रात तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में रेल हादसा: मृतकों के परिवार को 10 लाख और घायलों को 5 लाख देगा रेलवे, सीएम ने घटना पर जताया शोक

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, 8 की मौत, कई लोग घायल

देखें मंजर-

घायलों का इलाज तीन अस्पतालों में

घायल यात्रियों को रेलवे अस्पताल, सिम्स (Sims Hospital) और अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कई मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

हादसे का कारण: ऑटो सिग्नल फेल की आशंका

रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह ऑटो सिग्नल फेल हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सिग्नल की गड़बड़ी के कारण मेमू ट्रेन को ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी का संकेत नहीं मिला और यह हादसा हो गया। हालांकि, कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) से जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि असली वजह क्या थी।

मुआवजा और सरकारी सहायता

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें... बालोद रेल हादसा: पटरी पर सोना पड़ा भारी, दो मजदूरों की कटकर मौत, दो गंभीर

ये खबर भी पढ़ें... आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, खड़ी ट्रेन से टकराकर पैसेंजर की 3 बोगियां बेपटरी, 14 की मौत, कई घायल

एक महिला की पहचान नहीं हुई

रेल प्रशासन ने बताया कि मृतकों में से एक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को सुरक्षित रखकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- 'धमाके के बाद लोग खिड़कियों से कूदे'

स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “तेज ब्रेक लगाने की आवाज आई, फिर अचानक धमाका हुआ। लोग चीखने लगे, धुआं फैल गया। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।”

क्या कहा रेलवे ने

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें रात भर जुटी रहीं। सभी ट्रेनों का रूट फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 11 यात्रियों की मौत बिलासपुर में रेल हादसा Bilaspur train accident
Advertisment