बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, 8 की मौत, कई लोग घायल

लाल खदान स्टेशन के पास एक भयानक हादसे ने सबको झकझोर दिया, कोरबा लोकल और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर से डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। मौके पर हाहाकार मचा, कई लोग घायल हुए और मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-train-accident-korba-local-freight-collision the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। लाल खदान स्टेशन के पास कोरबा लोकल पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की मौत और 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना आज (4 नवंबर) की है, जब कोरबा लोकल ट्रेन बिलासपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान लाल खदान स्टेशन के पास एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों ट्रेनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे कुछ कोच पटरी से उतरकर पलट गए। घटना के बाद ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल अवस्था में पटरियों पर गिर पड़े।

ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु ट्रेन हादसा : बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 8 कोच पटरी से उतरे, कई घायल

ये खबर भी पढ़ें... टूटी पटरी पर दौड़ा दी केरला एक्सप्रेस, बड़ा ट्रेन हादसा टला, दो अधिकारी निलंबित

राहत और बचाव अभियान तेज

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन और गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं (Bilaspur train accident)।

train accident

रेल यातायात प्रभावित

हादसे के चलते बिलासपुर-कोरबा रूट पर रेल यातायात ठप हो गया है। कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को पास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक से डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, 15 की मौत, 60 लोग घायल

ये खबर भी पढ़ें... फलोदी हादसा : 18 लोगों की मौत के बाद धरना-प्रदर्शन, मुआवजे की सहमति के बाद होगा पोस्टमार्टम

अधिकारियों का बयान

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक जांच में सिग्नल फेल्योर या मानव त्रुटि की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटना की वास्तविक वजह का पता तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

  • Beta
Beta feature
कोरबा लोकल पैसेंजर ट्रेन ट्रेन हादसा बिलासपुर Bilaspur train accident
Advertisment