बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, 15 की मौत, 60 लोग घायल

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 लोग घायल हुए हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

West Bengal Train accident : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में 17 जून दिन सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास बड़ा ट्रेन हादसा ( पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा ) हुआ है। एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 लोको पायलट और एक गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 60 के घायल होने की खबर है।

ये खबर भी पढ़िए...बद्रीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 पर्यटकों की मौत, 13 घायल

गैस कटर से डिब्बे काटकर निकाले जा रहे लोग

यह हादसा तब हुआ है जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गई। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है।

ये खबर भी पढ़िए...एलन मस्क के बयान पर EVM पर बवाल, राहुल गांधी के बाद जीतू पटवारी ने बोला हमला, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का पलटवार

दुर्घटना में 15 की मौत, 60 लोग घायल

सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में 2 लोको पायलट और एक गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। स्थिति बहुत गंभीर है। ये घटना उस समय हुई, जब मालगाड़ी ने पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी।

ये खबर भी पढ़िए...EVM Hack को लेकर इलॉन मस्क के बयान पर देश भर में मचा बवाल

हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सकते में हूं। खबर है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।  जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा-

मुझे अगरतला से सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ न्यू जलपाईगुड़ी में हुई दुर्घटना के बारे में पता चला। मालगाड़ी की टक्कर में टेन के तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। राज्य सरकार सभी यात्रियों की सुरक्षा और बचाव के लिए रेल प्रशासन के संपर्क में है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना - रेल मंत्री 

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं। रेलवे, एनडीआरएप और एसडीआरएफ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...NCERT की किताबों में बड़ा बदलाव , हटाया बाबरी मस्जिद का जिक्र, कारसेवा भी गायब, जानें क्या-क्या बदला गया?

कंचनजंगा ट्रेन हादसे में सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं।

033-23508794
033-23833326

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर

03612731621
03612731622
03612731623

एलएमजी हेल्पलाइन नंबर

03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

West Bengal Train accident पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस