EVM Controversy : लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024 ) ख़त्म होने के बाद अब EVM एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। दरअसल टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने X पर पोस्ट कर कहा कि EVM को ख़त्म कर देना चाहिए...
इसपर राहुल गांधी ने उनकी बात पर सहमती जताई है। उन्होंने कहा भारत में EVM ब्लैक बॉक्स की तरह है। किसी को भी इसकी जांच की अनुमति नहीं है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने इलॉन मस्क को जवाब देते हुए कहा यह भारत में संभव नहीं...
EVM को AI के ज़रिए हैक किया जा सकता है - इलॉन मस्क
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ( Tesla CEO Elon Musk ) ने X पर पोस्ट कर कहा कि EVM को ख़त्म कर देना चाहिए। EVM को AI के ज़रिए हैक ( EVM Hack ) किए जाने का ख़तरा है। अमेरिका में इससे वोटिंग नहीं करवानी चाहिए।
यह भारत में संभव नहीं - पूर्व IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर
इस पर भाजपा नेता और पूर्व IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा - मस्क के मुताबिक, कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता, ये गलत है। उनका बयान अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है - जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए नियमित कंप्यूट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।
भारतीय EVM सुरक्षित हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं। यानी कोई रास्ता नहीं है। फैक्ट्री प्रोग्राम्ड कंट्रोलर जिन्हें दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता। EVM को ठीक उसी तरह डिजाइन किया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है। भारत में इसे हैक करना संभव नहीं है। इलॉन, हमें ट्यूटोरियल चलाकर खुशी होगी।
ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
EVM ब्लैक बॉक्स की तरह है - राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने मस्क की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा - भारत में EVM ब्लैक बॉक्स की तरह है। किसी को भी इसकी जांच की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
इस पोस्ट के साथ गांधी ने एक खबर भी साझा कि जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन है जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ संभव थी।
ईवीएम किसी मशीन से नहीं जुड़ा होता - कलेक्टर वंदना सूर्यवंशी
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) को लेकर उठ रहे विवाद पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर वंदना सूर्यवंशी ने ईवीएम पर जारी विवादों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईवीएम पर गलत ख़बर फैलाई गई है।
सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, ईवीएम में अनलॉकिंग के लिए कोई ओटीपी नहीं आती है, जो खबर चल रही है वो पूरी तरह से गलत है. ईवीएम किसी मशीन से जुड़ा हुआ नहीं होता है।
अधिकारी ने आगे कहा, कुछ लोगों को हमने डाटा अपलोड करने के लिए मोबाइल ले जाने की इजाजत दी थी। लेकिन उस संबधित व्यक्ति तक वो मोबाइल कैसे गया, उस पर हमने खुद भी एफआईआर दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है। किसी को सीसीटीवी नहीं मिलेगा, जब तक कि कोर्ट का ऑर्डर नहीं होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक