बिलासपुर ट्रेन हादसा: मृतकों के परिवार को 10 लाख और घायलों को 5 लाख देगा रेलवे, सीएम ने घटना पर जताया शोक

लाल खदान स्टेशन के पास एक जोरदार धमाके से ट्रेनें थम गईं, चीखें, टूटे डिब्बे और अफरा-तफरी! बिलासपुर की यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के हाल के सबसे भीषण हादसों में से एक बन गई है। आखिर किस गलती से हुई यह टक्कर? जांच शुरू हो चुकी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-train-accident-5-dead-railway-declared-compensation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज बड़ा रेल हादसा हो गया। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत की पुष्टि कलेक्टर ने की है, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए, गंभीर घायलों को 5 लाख रूपए, और सामान्य घायलों को 1 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा शाम 4 बजे के करीब बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे, आरपीएफ और जिला प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, 5 की मौत, कई लोग घायल

ये खबर भी पढ़ें... फलोदी हादसा : 18 लोगों की मौत के बाद धरना-प्रदर्शन, मुआवजे की सहमति के बाद होगा पोस्टमार्टम

राहत और बचाव अभियान जारी

जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। रेलवे मंत्रालय स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है, और एक सीआरएस स्तर की जांच समिति का गठन किया गया है जो इस दुर्घटना की संपूर्ण जांच करेगी (Bilaspur train accident)।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर कलेक्टर से वीडियो कॉल पर बात कर घायलों के इलाज और राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु ट्रेन हादसा : बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 8 कोच पटरी से उतरे, कई घायल

ये खबर भी पढ़ें... बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, 15 की मौत, 60 लोग घायल

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा - “रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घायलों के इलाज के लिए हर संभव संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।”

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर बिलासपुर ट्रेन हादसा Bilaspur train accident
Advertisment