छत्तीसगढ़ में मिशनरी स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या: प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप

जशपुर जिले में एक मिशनरी स्कूल की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में उसने प्रिंसिपल के खिलाफ आरोप लगाए हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
girl student suicide case

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JASHPUR. जशपुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के एक छात्रावास में हुई। यहां 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने हॉस्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इस सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।

सुसाइड नोट से खुलासा

छात्रा का सुसाइड नोट घटनास्थल से बरामद किया गया है, जिसमें उसने अपनी पूरी आपबीती लिखी थी। सुसाइड नोट में छात्रा ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वह लगातार प्रिंसिपल की अनुचित हरकतों से परेशान थी। जिससे वह मानसिक तनाव का शिकार हो गई थी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल जारी! इस तारीख से होंगी परीक्षाएं, 6 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खुशखबरी! डिजिटल फसल सर्वे की समय सीमा बढ़ाई गई, अब 30 नवंबर तक होगा सत्यापन

जशपुर में छात्रा की आत्महत्या को ऐसे समझें 

CG Breaking News : मिशनरी स्कूल की छात्रा ने प्रिंसिपल की छेड़छाड़ से  परेशान होकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - Lalluram

जशपुर जिले में एक छात्रा ने की आत्महत्या : मिशनरी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दी।

सुसाइड नोट में छेड़छाड़ का आरोप: छात्रा ने सुसाइड नोट में स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

प्रिंसिपल को हिरासत में लिया गया: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

बिना परमिशन चल रहा था छात्रावास: पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बिना अनुमति के छात्रावास का संचालन किया जा रहा था।

स्कूल प्रशासन पर उठ रहे सवाल: छात्रा की सुरक्षा और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रिंसिपल से हो रही पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, इस समय मामले की जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले में और भी सुराग मिल सकते हैं। पुलिस यह भी जांच रही है कि छात्रावास की संचालन अनुमति थी या नहीं।

स्कूल प्रशासन की भूमिका

इस मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। एक मिशनरी स्कूल के तौर पर उसे छात्राओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे। यह मामला दिखाता है कि स्कूल प्रशासन ने अपने जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं किया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट मिनटों में बिके, पोर्टल हुआ ठप, अब 24 नवंबर से मिलेंगे ऑफलाइन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का दौरा कार्यक्रम, रायपुर यूनिटी मार्च में होंगे शामिल, आवास मेले की करेंगे शुरुआत

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की है। जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। पुलिस मामले में स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कुछ नई बातें भी सामने आ सकती है।

मिशनरी स्कूल जशपुर सुसाइड नोट छात्रा का सुसाइड नोट छात्रा ने की आत्महत्या प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप
Advertisment