50 श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ी, CG के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

जौनपुर (Uttar Pradesh) में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
jaunpur-bus-full-50-accident-devotees-collided--trailer-CG-4-died
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जौनपुर बस हादसा: यूपी (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में सोमवार, 15 सितंबर को तड़के बड़ा हादसा हुआ। 50 श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी एक एसी बस (Bus) वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे का केबिन पूरी तरह पिचक गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

तड़के 3 बजे हुआ हादसा

बस में सवार श्रद्धालु दिलीप दास (Dilip Das) ने बताया कि अयोध्या से निकलने के बाद तड़के 3 बजे (3 AM) अचानक बस ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर केबिन में दबकर मौत के शिकार हो गया। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस (Police) को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) भेजा गया।

ये खबर भी पढ़िए...विकासशील ही होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, इस महीने रिटायर हो रहे अमिताभ जैन

रामलला और बाबा विश्वनाथ दर्शन के लिए निकले थे श्रद्धालु

बालाजी ट्रेवल्स (Balaji Travels) की बस CG 07 CT 4681 नंबर से 7 सितंबर को 50 लोगों का दल छत्तीसगढ़ के पखांजूर (Pakhanjur) से निकला था। यात्रा में श्रद्धालु पहले अमरकंटक (Amarkantak), मैहर देवी (Maihar Devi), चित्रकूट (Chitrakoot), वृंदावन (Vrindavan) और अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। अयोध्या में रामलला (Ramlala) का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु वाराणसी (Varanasi) में बाबा विश्वनाथ (Vishwanath) मंदिर जाने के लिए बस से रवाना हुए थे।

ये खबर भी पढ़िए...CG News: करंट से मासूमों की मौत पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त,अवकाश के दिन हुई सुनवाई,सरकार से जवाब तलब

50 श्रद्धालुओं से भरी बस के ट्रेलर से भिड़ने की खबर पर एक नजर

  • छत्तीसगढ़ श्रद्धालु हादसा: यूपी के जौनपुर में सोमवार तड़के 3 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ गई।

  • हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी, श्रद्धालु रामलला व बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले थे।

  • ओवरटेक करने के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण टक्कर हुई।

  • मृतकों में बस चालक दीपक समेत 3 अन्य शामिल, पुलिस ने ट्रेलर चालक से पूछताछ शुरू की।

ये खबर भी पढ़िए...युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग से किया इंकार,कोरबा में 4 शिक्षक निलंबित,कई को नोटिस जारी

ओवरटेक करने में हुआ हादसा

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ (SP Dr. Kaustubh) के अनुसार, बस के आगे ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक (Overtake) करने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण (Control) खो दिया और हादसा हो गया। फिलहाल ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम (Traffic Jam) भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया।

ये खबर भी पढ़िए...सरकारी कॉलेजों में 700 पदों पर भर्ती, 625 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को वित्त की मंजूरी

हादसे में 4 की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

हादसे में मरने वालों में आशा भवन (Asha Bhawan, 30 वर्ष), गुलाब (Gulab, 32 वर्ष), बस चालक दीपक (Deepak, 39 वर्ष) और एक अज्ञात महिला शामिल हैं। वहीं, 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में दो ड्राइवर सवार थे। इनमें से अर्जुंदा (Arjunda) निवासी ड्राइवर सुरक्षित है, जबकि दुर्ग (Durg) निवासी ड्राइवर की मौत हो गई।

CG News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ श्रद्धालु हादसा जौनपुर बस हादसा
Advertisment