/sootr/media/media_files/2025/04/20/aX17zmPybvI9NQpVYLTG.jpg)
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन सेशन-2 के रिजल्ट में इस बार स्टेट टॉपर की लिस्ट में भिलाई के सुविज्ञा देवांगन का नाम शामिल है। दूसरे सेशन की परीक्षा में सुविज्ञा ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया। वहीं पिछले साल 99.98 परसेंटाइल के साथ भाग्यांश स्टेट टॉपर बने थे। बात साल 2023 की करें तो प्रदेश के ध्रुव संजय जैन 100 परसेंटाइल लाकर देशभर के टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। जेईई मेन के अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि प्रदेश में किसी छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था।
नक्सली हिड़मा का जमीन के अंदर सीक्रेट बंकर...12 ठिकाने मिले
100 परसेंटाइल में छत्तीसगढ़ पीछे
वहीं देश में जेईई की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा तेलंगाना के स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल हासिल करते हैं। लेकिन इस बार राजस्थान के सबसे ज्यादा छात्रों ने सौ परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बनाई है। राजस्थान से इस बार 7 छात्र इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं तेलंगाना से इस बार सिर्फ 3 छात्र ही इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 18 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी। 2 मई तक छात्र आवेदन कर सकेंगे।
Weather Update:मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ जमकर होगी बारिश
100 स्कोर वालों की संख्या इस बार कम
पिछले पांच सालों के आंकड़ें देखें तो हर साल की अपेक्षा इस साल सौ परसेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। इस साल सिर्फ 24 छात्रों ने ही 100 परसेंटाइल हासिल किया है। वहीं पिछले साल 56 स्टूडेंट्स ने सौ परसेंटाइल हासिल किया था। इसी तरह 2023 में 43, 2022 में 24 और 2021 में 44 छात्रों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई थी। कोरोना की वजह से 2020 की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई गई थी। इसके तहत दोनों सालों के 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्य 44 थी।
CGPSC घोटाला मामले में पैसों के लेनदेन का खुलासा, ED ने लिया बड़ा एक्शन
FAQ
किसानों को नहीं मिल रहा है PM फसल बीमा योजना का लाभ, मनमानी का आरोप
JEE | jee main | JEE Mains 2025 | JEE Main EXAM 2025 | jee main 2025 | जेईई एग्जाम | जेईई एडवांस्ड 2025 | जेईई मेंस | जेईई मेन परीक्षा