/sootr/media/media_files/mHLaLn0DSDaLGbrTvV10.jpg)
रायपुर @ शिवशंकर सारथी
Chhattisgarh IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने आचार संहिता खत्म होने के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। छत्तीसगढ़ के तीन IAS अफसरों नीलेश कुमार, अभिजीत सिंह और वासु जैन को जिलों की कमान सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ में पुलिस जवान कैंप पर हमला, नक्सलियों ने छोड़े रॉकेट लांचर, देखें Live Video
कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह को सरकार ने वापिस बुला लिया है। उन्हें मंत्रालय में गृह और जेल विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। अभिजीत पहले भी गृह विभाग में पोस्टेड रह चुके हैं। उनकी जगह पर 2011 बैच के आईएएस, एडिशनल सीईओ नीलेश कुमार को कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया है।
नीलेश कुमार को जशपुर और महासमुंद जिले का कलेक्टर रहने के बाद उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पोस्ट किया गया था। इसी तरह, 2021 बैच के आईएएस वासु जैन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से निकालकर अवर सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी बनाया गया हैI वासु जैन, सारंगगढ़ - बिलाईगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
cg ias transfer | Kanker Collector | Kanker Collector Nilesh Kumar | तीन आईएएस के ट्रांसफर | IAS नीलेश कुमार