Kawardha Road Accident : एक चिता पर जले 17 लोगों के शव, एक ही परिवार से उठी 11 अर्थी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा गांव की परंपरा के अनुसार, सभी गांव के 17 शव एक ही चिता पर जलाए गए। इनमें ग्यारह लोग एक ही परिवार के शामिल थे। गांव में सन्नाटा पसरा...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
chhattisgarh road accident

एक चिता पर जले 17 लोगों के शव

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kawardha Road Accident : छत्तीसगढ़ में 20 मई को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक लोगों का आज अंतिम संस्कार किया गया। गांव की परंपरा के अनुसार, सभी गांव के 17 शव एक ही चिता पर जलाए गए। इनमें ग्यारह लोग एक ही परिवार के शामिल थे। फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है दो लोगों का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में किया गया। मृतकों के अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृहमंत्री व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए।

सीएम साय ने की फ़ोन पर बात 

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के परिजन से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फ़ोन पर बात की। सीएम साय ने परिजनों को शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना की है। 

ये खबर पढ़िए Chhattisgarh में सड़क हादसा , खाई में गिरी पिकअप , 19 ग्रामीणों की मौत

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की घोष्णा करते हुए कहा कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। 3 लोग घायल हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

ये खबर पढ़िए छत्तीसगढ़ में शौचालयों की गिनती करने में लगे शिक्षक, शिक्षा अधिकारी ने 10 जून तक दी डेड लाइन

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर थाना क्षेत्र में बाहपानी के पास हुआ। यहां तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे बैगा आदिवासी से भरा पिकअप वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतनी भीषण था कि मौके पर चीख पुकार मच गई, पिकअप पलटने से 13 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। 

कवर्धा सड़क हादसा | एक चिता पर जले 17 शव

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Road Accident कवर्धा सड़क हादसा kawardha road accident एक चिता पर जले 17 शव