MLA कवासी लखमा गिरफ्तार, 21 तक ED की रिमांड पर, मोदी-शाह पर आरोप

Kawasi Lakhma liquor scam case ED action update : ED ने भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने 21 जनवरी तक ED को कवासी लखमा की रिमांड दे दी है। उन्होंने पीएम मोदी और शाह पर निशाना साधा।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Kawasi Lakhma liquor scam case ED action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kawasi Lakhma liquor scam case ED action update :  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ईडी ने भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था । इससे पहले ईडी विधायक लखमा और उनके बेटे से दो बार पूछताछ कर चुकी थी । पिता- पुत्र से 3 जनवरी 2025 और 9 जनवरी 2025 को पूछताछ की जा चुकी थी।

कोर्ट ने 21 जनवरी तक ED को कवासी लखमा की रिमांड दे दी है। कोर्ट में पेश होने के दौरान कवासी लखमा ने कहा कि उनके पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया।  न ही कोई दस्तावेज मिले हैं। गृहमंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि वे बस्तर की आवाज उठाते रहूंगे।

 शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

आठ-आठ घंटे तक चली पूछताछ

कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा से ईडी ने दो बार लंबी पूछताछ की है। दोनों ही बार उन्हें 8 घंटे से ज्यादा ईडी की पूछताछ का सामना करना पड़ा। 3 और 9 जनवरी 2025 को ईडी ने उनसे दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद रात आठ बजे ईडी के दफ्तर से पिता- पुत्र बाहर निकले।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया था कि उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं हुई। उन्हें अगली बार CA के साथ बुलाया गया है। उनका आरोप था कि बीजेपी और सरकार के लोग उन्हें परेशान करने की साजिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी थी। पहली बार हुई पूछताछ में लखमा खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था यह, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे। 

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

भूपेश सरकार के समय हुआ घोटाला

ईडी की जांच के अनुसार तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए शराब घोटाले को अंजाम दिया गया था। इस मामले की जांच ACB भी कर रही है। इसकी जांच के अनुसार साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। इससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।

कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता

FAQ

कवासी लखमा और उनके बेटे से ईडी ने कब-कब पूछताछ की ?
ईडी ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा से दो बार पूछताछ की है। पहली बार 3 जनवरी 2025 को और दूसरी बार 9 जनवरी 2025 को। दोनों बार उन्हें करीब आठ घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा।
शराब घोटाले की जांच में कौन-कौन लोग शामिल हैं ?
शराब घोटाले की जांच में तत्कालीन भूपेश सरकार के दौरान IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट का नाम सामने आया है। इस घोटाले में सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब बेची गई, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।
कवासी लखमा ने ईडी को क्या जानकारी दी थी ?
कवासी लखमा ने ईडी को कांग्रेस सरकार के दौरान चलाए गए शराब सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी। पहली बार पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को अनपढ़ बताते हुए यह भी कहा कि दस्तावेजों में क्या लिखा था, उन्हें समझ नहीं आया, जिससे ईडी के अधिकारियों को भ्रमित भी किया।

 

Chhattisgarh ED RAID आबकारी मंत्री कवासी लखमा Cabinate Minister Kawasi Lakhma Chhattisgarh liquor scam case छग शराब घोटाला ईडी का परिवाद kawasi lakhma Chhattisgarh ED Red Chhattisgarh ED action Chhattisgarh liquor scam ED's complaint Chhattisgarh ED harassment छत्तीसगढ़ शराब घोटाला