कवासी लखमा ने मांगी अग्रिम जमानत, HC ने ACB-EOW से मांगा जवाब

Chattisgarh Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और विधायक कवासी लखमा पिछले 42 दिनों से जेल में बंद हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Kawasi Lakhma sought anticipatory bail HC sought response from ACB EOW
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और विधायक कवासी लखमा पिछले 42 दिनों से जेल में बंद हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि जमानत मिलने के बाद एक ही केस में उनकी दोबारा गिरफ्तारी हो सकती है। लिहाजा, उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने एसीबी और ईओडब्लयू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

स्पेशल कोर्ट से लखमा की जमानत खारिज

दरअसल, ED ने लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ED ने रिमांड पर उनसे 7 दिन पूछताछ की। इसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। ED की विशेष अदालत 2 बार उनकी रिमांड बढ़ा चुकी है। लखमा 4 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं। इसके पहले ED की स्पेशल कोर्ट से लखमा की जमानत खारिज हो चुकी है। साथ ही उन्हें विधानसभा सत्र में भी शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाई।

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

परेशान करने के लिए हो सकती है दोबारा गिरफ्तारी

लखमा के एडवोकेट ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता निर्दोष हैं और उन्हें झूठे मामले में फंसाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की छापेमारी के दौरान लखमा के घर से न तो कोई नकदी मिली और न ही कोई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शराब घोटाले सहित अन्य केस में फंसे लोगों को जेल से बाहर नहीं आने दे रही है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी अफसर सहित आरोपियों को जेल में दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में शक है कि याचिकाकर्ता लखमा को भी जमानत मिलने के बाद दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है। लिहाजा, याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत दी जाए।

ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

Liquor scam case in Chhattisgarh kawasi lakhma ed 2100 करोड़ का शराब घोटाला Kawasi Lakhma in Chhattisgarh Chhattisgarh liquor scam case kawasi lakhma liquor scam case छत्तीसगढ़ शराब घोटाला छत्तीसगढ़ ईडी शराब घोटाला शराब घोटाला CG liquor scam case