/sootr/media/media_files/2025/08/14/khairagarh-police-seizes-4-crore-cash-the-sootr-2025-08-14-21-47-17.jpg)
खैरागढ़। पुलिस की टीम हर रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान उसे सामने से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस की टीम ने कार को रोककर उसकी जांच की।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूलों में भर्ती का मौका,शिक्षक सहित इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
पुलिस हिरासत में दो युवक
इस दौरान वाहन के अंदर 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद मिले। जिसे जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार गुजरात के रहने वाले दो युवकों को अपनी हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क की हो सकती है।
शक होने पर ली तलाशी
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस को युवकों का व्यवहार संदिग्ध लगा। जिसके बाद पुलिस ने कार कार की अच्छे से तलाशी ली। इस दौरान कार सीटों के नीचे बने सीक्रेट चैंबर में नोटों के बंडल मिले।
पढ़ें: एमपी के 82 लाख किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सीएम मोहन यादव ने खातों में ट्रांसफर किए 1671 करोड़
आयकर विभाग करेगा जांच
संदिग्ध रकम मिलने के बाद पुलिस ने युवकों से इसके दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने कार और कैश के जब्त कर लिया। साथ ही कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से 4,04,50,000 कैश बरामद किया गया है। सीट के नीचे बने चेंबर से रकम बरामद हुई है। करीब 18 लाख का स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है।
आयकर विभाग को सौंपा मामला
पुलिस ने धारा 106 के तहत कैश के साथ 18 लाख रुपए की कीमत का वाहन भी जब्त कर लिया है। कार में सवार युवक कैश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंपा दिया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
कार से चार करोड़ जब्त | कवर्धा न्यूज | crime news | क्राइम न्यूज | सीजी न्यूज | सीक्रेट चैंबर में नोटों का बंडल | Chhattisgarh News | CG News
छत्तीसगढ़ न्यूज