गले में रस्सी डालकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, बोली- पट्टे की मांग को लेकर 40 साल से काट रही दफ्तरों के चक्कर

जिले में एक बुजुर्ग महिला गले में रस्सी डालकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से अपनी जमीन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है। बावजूद इसके उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
kawardha zameen vivad bujurg mahila the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कवर्धा। जिले में एक बुजुर्ग महिला गले में रस्सी डालकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से अपनी जमीन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है। बावजूद इसके उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

पढ़ें: पंचायतों में फर्जीवाड़ा: कागजों पर निर्माण दिखा हड़पे लाखों रुपए, सरपंच पत्नी ने पति को दिया जमीन का पट्टा

गले में रस्सी डालकर पहुंची

पंडरिया निवासी चेती बाई बघेल दस्तावेजों के साथ गले में रस्सी डालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। किसी तरह मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे समझाइश देकर महिला से रस्सी को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बुजुर्ग महिला सरकारी जमीन में घर बनाकर रह रही थी, लेकिन सिसोदिया नामक पटवारी ने यह जमीन किसी दूसरे के नाम कर दिया। वहीं अब उसकी मांग है कि जमीन का पट्टा उसे दिया जाए। अगर पट्टी नहीं भी दिया जाता है तो उसे दूसरे जगह जमीन दी जाए। इसी मांग को लेकर वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाती रही। लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई।

पढ़ें: 250 एकड़ सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टा घोटाला! आदिवासियों को बेदखल करने की कोशिश, प्रशासन मौन

अधिकारियों से भी शिकायत, पर सुनवाई नहीं

पीड़िता ने बताया कि पटवारी के लिखित देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पंडरिया विधायक से लेकर रायपुर के अधिकारियों तक गुहार लगा चुकी हूं।

पढ़ें: कचरा निष्पादन कंपनी की मशीनरी जब्त नहीं कर सकेगा भोपाल नगर निगम

पांच  प्वॉइंट में समझें पूरी खबर

  • मामले का सार: कवर्धा जिले की पंडरिया निवासी चेती बाई बघेल नामक एक बुजुर्ग महिला पिछले 40 सालों से अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रही है।

  • आत्महत्या का प्रयास: सुनवाई न होने से हताश होकर, वह गले में रस्सी डालकर कलेक्ट्रेट पहुंची और आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे कर्मचारियों ने रोक दिया।

  • जमीन का विवाद: महिला एक सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रही थी, लेकिन एक पटवारी (सिसोदिया) ने कथित तौर पर वह जमीन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दी।

  • महिला की मांग: चेती बाई चाहती हैं कि या तो उस जमीन का पट्टा उन्हें दिया जाए, या फिर किसी अन्य स्थान पर उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाए।

  • प्रशासन का आश्वासन: इस घटना के बाद, प्रशासन ने महिला की शिकायत दर्ज की है और अपर कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पढ़ें: यश शर्मा हत्याकांड के सभी आरोपियों को मिली उम्रकैद,तीन महीने में आया कोर्ट का फैसला

जांच के बाद होगी कार्रवाई: कलेक्टर

महिला ने कहा कि अगर मेरी कोई सुनवाई नहीं होगी तो मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी। इस मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि, मामले की जांच की जाएगी और इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Elderly Woman | land dispute | case of land dispute | justice | Patwari | Government Land | complaint | Documents | अज्ञात बुजुर्ग महिला | भू पट्टे की मांग | जमीन विवाद | Kawardha | Chhattisgarh News | CG News | cg news hindi | cg news hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज 

Elderly Woman land dispute case of land dispute justice Patwari Government Land complaint Documents अज्ञात बुजुर्ग महिला भू पट्टे की मांग जमीन विवाद सरकारी जमीन शिकायत कवर्धा Kawardha Chhattisgarh News CG News cg news hindi cg news hindi छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज
Advertisment