/sootr/media/media_files/2025/08/13/kiran-dev-new-team-announced-yuva-morcha-mahila-morcha-presidents-changed-2025-08-13-14-49-47.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी की पूरी टीम का चेहरा बदल गया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस नई कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष और तीन महामंत्री बनाए गए हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत की जगह राहुल टिकरिहा को कमान दी गई है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी बदली गई हैं। विभा अवस्थी को महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सांसद संतोष पांडे अब मुख्य प्रवक्ता होंगे। मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी अब प्रवक्ता होंगे। नंदन जैन को बदलकर कोषाध्यक्ष राम गर्ग को बनाया गया है।
CG News | 18 फीसदी वोट पर चोट से छत्तीसगढ़ और केरल बीजेपी में छिड़ गया सियासी संग्राम
ये बनाए गए उपाध्यक्ष :
- जगन्नाथ पाणिग्रही
- रामजी भारती
- रूपकुमारी चौधरी
- रंजना साहू
- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
- नंदनलाल जैन
- जी वेंकटेश्वर
- सतीश लाटिया
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ और केरल बीजेपी में नन पर गई ठन, 18 फीसदी वोट पर चोट से हो गई सियासी अनबन
ये बनाए गए महामंत्री
- यशवंत जैन
- अखिलेश सोनी
- नवीन मार्कंडेय
ये बनाए गए मंत्री
- संध्या परघनिया
- शिवनाथ यादव
- जयंति पटेल
- अमित साहू
- जितेंद्र कुमार वर्मा
- हर्षिता पांडेय
- विद्या सिदार
- रितु चौरसिया
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी मूणत-हेमंत को देगी बड़ी जिम्मेदारी... महामंत्री का एक पद कम करेगी संगठन
इनको ये जिम्मेदारी :
राम गर्ग- कोषाध्यक्ष
अशोक बजाज - कार्यालय मंत्री
संतोष पांडेय - मुख्य प्रवक्ता
हेमंत पाणिग्रही - मीडिया संयोजक
मितुल कोठारी - सोशल मीडिया संयोजक
सुनील पिल्लई - आईटी संयोजक
इनको प्रवक्ता की जिम्मेदारी :
देवलाल ठाकुर
नलिनीश ठोकने
अमित चिमनानी
शिवनारायण पांडेय
प्रमोद कुमार शर्मा
टेकेश्वर जैन
विजय शंकर मिश्रा
किरण बघेल
वेदराम जांगड़े
शताब्दी पांडेय
केएल चौहान
उज्जवल दीपक
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह | छत्तीसगढ़ बीजेपी नई टीम