छत्तीसगढ़ की हेमबती को राष्ट्रपति ने दिया PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Chhattisgarh Hembati PM National Child Award Honors :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित परिवार से आने वाली हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया।

author-image
Marut raj
New Update
Kondagaon District Hembati PM National Child Award Honors the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Hembati PM National Child Award Honors : छत्तीसगढ़ की बेटी हेमबती को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया है। हेमबती कोंडागांव जिले की रहने वाली हैं। छत्तीसगढ़ के सुदूर क्षेत्र से आने वालीं हेमबती राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी हैं।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आती हैं हेमबती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP ) द्वारा जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त हेमवती को विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान मिला है।

उल्लेखनीय है कि ITBP के दिशा-निर्देशों और सेनानी 41वीं वाहिनी की कोशिशों से कोंडागांव जिले में इस तरह के खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम वाहिनी स्तर पर लगातार चलाए जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है।

थाइलैंड जाने से पहले 100 बार सोचें... अब तक कई भारतीय हुए गायब

नक्सल पीड़ित परिवार से आने वाली हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया। अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है।

ड्रग्स तस्करों से कनेक्शन, ED करेगी जांच... छात्रा ने दे डाले 10 लाख

BJP का दिल्ली नारा-अब नहीं सहेंगे...छत्तीसगढ़ में हरा चुका कांग्रेस को

cg news in hindi Hembati Chhattisgarh Judo player हेमबती छत्तीसगढ़ cg news update cg news hindi CG News cg news today cg news live news