/sootr/media/media_files/2025/04/06/yFhnqyWfc90bvqmrtXWu.jpg)
एसीबी ( ACB ) ने कोरबा जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोतवाली थाने में पदस्थ ASI मनोज मिश्रा है। उसने एक वाहन के मालिक से डीजल चोरी के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की मांग की थी। इस मामले में पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की थी। इस पर एक्शन लेते हुए ACB ने ASI को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें.... नरेंद्र मोदी किराए की कार से अटल जी की सभा के लिए जुटाते थे भीड़
मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थी
ACB के अनुसार मनोज मिश्रा की कोतवाली से पहले पोस्टिंग हरदीबाजार थाने में थी। वहां पदस्थ रहते मनोज मिश्रा ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत के अनुसार पीड़ित को डीजल चोरी के केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। युवक ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। उसने अपनी शिकायत में ASI के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग भी दी थी।
ये खबर भी पढ़ें.... DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...
कोर्ट ने नहीं दी जमानत
शिकायत सही पाए जाने के बाद ACB की टीम ने ASI को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने ASI मनोज मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत की अर्जी निरस्त करते हुए कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें.... बाहरी स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार, बस करना होगा ये काम
FAQ
ये खबर भी पढ़ें.... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई | Chhattisgarh ACB | Chhattisgarh ACB action | Chhattisgarh ACB Chief | कोरबा न्यूज | कोरबा न्यूज इन हिंदी | Korba News | korba news in hindi | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today