श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की स्कॉर्पियो पलटी, तीन जवान घायल

नेशनल हाईवे-130 पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की स्कॉर्पियो पलट गई। इस हादसे में काफिले में चल रहे तीन जवान घायल हुए हैं। मंत्री और उनके वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

author-image
VINAY VERMA
New Update
cg minister lakhanlal devengan

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की एक स्कॉर्पियो पलट गई। इस घटना में काफिले में आगे चल रहे तीन जवान घायल हो गए। मंत्री और उनके वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। हादसे के कारणों और घटना के बाद की स्थिति की जानकारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने साझा की। 

कोरबा से रायपुर आ रहे थे मंत्री

श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर की ओर जा रहा था। काफिले में आगे चल रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय मंत्री जिस वाहन में सवार थे, उसका चालक समय रहते गाड़ी नियंत्रित करने में सफल रहा। इससे मंत्री और उनके वाहन में सवार लोग सुरक्षित रहे। मंत्री का काफिला सुरक्षित होने से बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें...इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ को मिले 33321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14,900 से अधिक मिलेगा रोजगार

तीन सुरक्षाकर्मी हुए घायल

हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर तीन बाइक सवार युवक काफिले के सामने आ गए। काफिले की सुरक्षा में लगे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। 

ये भी पढ़ें...Chhattisgarh Engineering Scholarship से छत्तीसगढ़ के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपए

अचानक सामने आया बाइक सवार

घटना के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद किया। इन्होंने क्विक रिस्पॉन्स देकर बड़े हादसे को टालने में मदद की। मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सुरक्षाबल ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। सड़क हादसे के पीछे मुख्य कारण अचानक ब्रेक लगाने और बाइक सवार युवकों का काफिले के सामने आ जाना था। 

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, जवानों ने बड़े नक्सल लीडर को घेरा

ये भी पढ़ें...दिल्ली ब्लास्ट पर गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति: भूपेश बघेल ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

पुलिस तैयार करेगी रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। घायल जवानों का मेडिकल रिकॉर्ड और घटना के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा। हादसे से सीख लेकर काफिला और सड़क सुरक्षा के उपाय कड़े किए जाएंगे। इस घटना ने सभी वाहन चालकों और जनता को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

रायपुर पुलिस छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा मंत्री लखनलाल देवांगन
Advertisment