तालाब के अंदर छिपा रखा था कच्ची शराब का बड़ा स्टॉक, पुलिस भी हैरान
बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तालाब के अंदर से बड़े स्टॉक में अवैध शराब जब्त किया गया है। आरोपी कच्चे शराब को बोरियों में भरकर अंदर छिपा रखा था।
बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में एक साल में 6वीं बार आबकारी विभाग ने छापा मारा। तालाब में टीम को 307 लीटर कच्ची शराब और 8700 किलो महुआ लहान मिला। आरोपी चुनावी माहौल के बीच बड़ी मात्रा में शराब बनाकर आसपास के गांव में खपाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते इससे पहले आबकारी ने रेड कर सब कुछ जब्त कर लिया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी आरोपी आबकारी की गिरफ्त से बाहर है।
बोरियों में भरा लहान जब्त
निकाय चुनाव के दौरान कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को कहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में टीम काम कर रही है। मंगलवार एडीईओ कल्पना राठौर व उनकी टीम गनियारी पहुंची।
जूनापारा में जांच के दौरान करण सिंह के पास से 22 लीटर और गांव के तालाब के पास पहुंची। तालाब की जांच में डिब्बों में बंद 285 लीटर महुआ शराब और बोरियों में भरा लहान जब्त मिला। मौके पर 8700 किलोग्राम लहान को नष्ट कराया गया।
दो दिन पहले ड्राई डे 26 जनवरी को आबकारी के एसआई धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे ने अपनी टीम के साथ 140 पाव देसी शराब पकड़ा था। एसआई धर्मेंद्र शुक्ला को ग्राम पोंसरा में बड़े पैमाने पर शराब रखने की टीप मिली थी। तस्दीक के बाद उन्होंने अश्वनी के घर कार्रवाई की। उसके पास से दो बोरियों में रखी सफेद देसी शराब की 140 पाव कुल 25.2 लीटर शराब मिली थी। टीम ने कार्रवाई कर तत्काल आरोपी को जेल दाखिल किया था।
इधर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 51 लीटर शराब के साथ ग्राम मनवा निवासी इश्वरी खुटि और अमरलाल पटेल को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मस्तूरी थाने की टीम ने मोहन भारद्वाज को पकड़ा है। वह मोपेड में शराब लेकर बेचने जा रहा था। उसके पास से बाइक व 4.5 लीटर देसी शराब बरामद हुई है।
गनियारी में आबकारी विभाग की छापेमारी में क्या-क्या जब्त किया गया?
गनियारी में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान तालाब में 307 लीटर कच्ची शराब और 8700 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। इसके अलावा, करण सिंह के पास से 22 लीटर शराब भी बरामद की गई।
26 जनवरी के ड्राई डे पर आबकारी विभाग की टीम ने क्या कार्रवाई की?
26 जनवरी के ड्राई डे पर आबकारी विभाग के एसआई धर्मेंद्र शुक्ला और उनकी टीम ने ग्राम पोंसरा में छापा मारकर अश्वनी के घर से 140 पाव (कुल 25.2 लीटर) देसी शराब जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने पचपेड़ी और मस्तूरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ क्या कार्रवाई की?
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम मनवा निवासी इश्वरी खुटि और अमरलाल पटेल को 51 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, मस्तूरी थाने की टीम ने मोहन भारद्वाज को मोपेड से शराब ले जाते हुए पकड़ा और उसके पास से 4.5 लीटर देसी शराब और बाइक जब्त की।