सिविल जज बनने का आखिरी मौका... फटाफट भरें फाॅर्म

छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सिविल जज बनने का आज यानि 23 फरवरी को आखिरी मौका है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Last chance to become civil judge fill the form quickly
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सिविल जज बनने का आज यानि 23 फरवरी को आखिरी मौका है। दरअसल, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

57 पदों पर निकली भर्ती 

जबकि आवेदन में निशुल्क त्रुटि सुधार 24 से 26 फरवरी तक किए जा सकते हैं। 27 फरवरी से 1 मार्च तक शुल्क के साथ त्रुटि सुधार किए जा सकते हैं। बता दें कि कुल 57 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। तब आवेदन के लिए जो शर्त थी, उसमें लॉ ग्रेजुएट होने के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था। बाद में इस शर्त को हटा दिया गया है। इसमें कहा गया कि इस भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो सिर्फ विधि स्नातक है। इसके साथ ही आवेदन की तारीख बढ़ाकर 23 फरवरी किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

FAQ

छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कितने पदों पर भर्ती निकली है?
छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 57 पदों पर भर्ती निकली है।
सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?
सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है।
सिविल जज भर्ती के लिए पहले क्या शर्त रखी गई थी और बाद में उसमें क्या बदलाव किया गया?
पहले आवेदन के लिए लॉ ग्रेजुएट होने के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना अनिवार्य था, लेकिन बाद में यह शर्त हटा दी गई और सिर्फ विधि स्नातक (Law Graduate) अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की अनुमति दी गई।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

सिविल जज बनने का मौका Civil Judge Application Date CIVIL JUDGE सिविल जज परीक्षा सिविल जज एग्जाम Civil Judge Vacancy सिविल जज Civil Judge Exam Civil Judge interview Chhattisgarh सिविल जज भर्ती Civil Judge interview civil judge news