/sootr/media/media_files/2025/02/23/wQfpQAqGInvROSbmZmi3.jpg)
छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास सिविल जज बनने का आज यानि 23 फरवरी को आखिरी मौका है। दरअसल, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
57 पदों पर निकली भर्ती
जबकि आवेदन में निशुल्क त्रुटि सुधार 24 से 26 फरवरी तक किए जा सकते हैं। 27 फरवरी से 1 मार्च तक शुल्क के साथ त्रुटि सुधार किए जा सकते हैं। बता दें कि कुल 57 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज
पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। तब आवेदन के लिए जो शर्त थी, उसमें लॉ ग्रेजुएट होने के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था। बाद में इस शर्त को हटा दिया गया है। इसमें कहा गया कि इस भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो सिर्फ विधि स्नातक है। इसके साथ ही आवेदन की तारीख बढ़ाकर 23 फरवरी किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी