एक-दूसरे को दिल दे बैठीं दो लड़कियां, घर वाले नहीं माने तो लगा ली फांसी

Lesbian Couple Committed Suicide : छत्तीसगढ़ में लेस्बियन जोड़े ने अपनी जान दे दी। दोनों के घर वाले साथ रहने से इंकार कर रहे थे। इसके बाद दोनों लड़कियों ने साथ में अपनी जान दे दी।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
lesbian couple committed suicide rajnandgaon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lesbian Couple Committed Suicide : राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दुलारदाई डोंगरी गांव में दो अज्ञात लोगों की सड़ी-गली अवस्था में पेड़ में लटकी हुई लाश मिली थी। पेड़ में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। दोनों शवों की पहचान हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनो शव नाबालिग लड़कियां की है और दोनों का समलैगिंक संबंध होने की जानकारी सामने आई है। दोनो विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन विरोध में थे। आहात होकर दोनों के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस दोनो के संबंध को लेकर किसी तरह से खुलासा नहीं कर रही है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

दोनों भाग कर चले गए थे गुजरात

पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान शव की हुलिया एवं साक्ष्यों को ईकठ्ठा कर क्षेत्र के संदेही गुम इंसानों व अपहरण के प्रकरणों के से मिलान कर पता तलाश किया गया। उक्त दोनो अज्ञात शव का पहचान कर लिया गया हैं । जिसकी पहचान गुम इंसान गुमशुदा कुमारी जागृति विश्वकर्मा पिता अजीत कुमार विश्वकर्मा उम्र 16 निवासी केरेगांव पोस्ट आमगांव थाना डोंगरगांव और कुमारी आरती विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 17 निवासी ग्राम पांगरीकला थाना डोंगरगावं के रूप मे उनके परिजनों के द्वारा पहचान की गई हैं ।

MLA कवासी लखमा के खिलाफ मिले शराब घोटाले के सबूत, गिरफ्तार संभव

मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां के एक-दूसरे के प्रति आकर्षण था और लंबे समय से वे रिलेशनशिप में थे। उनकी पहली मुलाकात मेला मडई के समय ग्राम परसाटोला में मुलाकात हुई थी। तब से वे संपर्क में थे। इस बात की जानकारी लगते ही घर वालों ने समझाइश दी थी। परिजनों को उन्होंने शादी करने की बात भी कही थी, जिस पर परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की थी। जिसके बाद वे अपने किसी परिजन जो सूरत में रहते थे। वहां किसी को बगैर बताए चले गए थे। जहां से उन्हें समझा बुझा कर लाया गया था। वहीं ये दोनों लड़कियां आखिरकार घर से बिना बताए करीब दो माह पूर्व निकल गए थे। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई थी।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

FAQ

राजनांदगांव जिले में पेड़ से लटके हुए मिले शवों की पहचान किस रूप में हुई?
शवों की पहचान कुमारी जागृति विश्वकर्मा (16) और कुमारी आरती विश्वकर्मा (17) के रूप में हुई। दोनों लड़कियां डोंगरगांव थाना क्षेत्र के निवासी थीं और उनके समलैंगिक संबंध होने की जानकारी सामने आई है।
आत्महत्या का कारण क्या बताया जा रहा है?
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां समलैंगिक संबंध में थीं और विवाह करना चाहती थीं। लेकिन उनके परिजन इस रिश्ते के विरोध में थे। परिजनों के विरोध और आहत होकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना से पहले दोनों लड़कियां कहां गई थीं, और परिजनों ने क्या कार्रवाई की थी?
घटना से पहले दोनों लड़कियां सूरत में अपने किसी रिश्तेदार के पास गई थीं। वहां से उन्हें समझाकर घर वापस लाया गया था। करीब दो माह पहले वे फिर से बिना बताए घर से निकल गईं, जिसके बाद परिजनों ने डोंगरगांव थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

Suicide Case rajnandgaon Lesbian girls cg suicide case lesbian committed suicide lesbian lover story lesbian lovers Chhattisgarh suicide case