/sootr/media/media_files/2025/01/02/9bIqqEMy6InF6kbpUhpq.jpg)
प्यार में अब तक कई लोगों ने जान दी है... ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आई है। यहां 19 साल की युवती ने लव अफेयर में सुसाइड कर किया। मरने से पहले युवती इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आई। इसके बाद उसने पंखे पर फंदा बांधकर फांसी पर लटक गई। इस घटना को लाइव पर 21 लोगों ने देखा।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
फंदे पर लटककर दे दी जान
यह पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है। मिली जानकारी मरने वाली युवती का नाम अंकुर नाथ (19) है। जिस वक्त युवती फांसी लगा रही थी, उस वक्त वीडियो को 21 लोगों ने लाइव देखा है। उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट भी कर रहे थे। इव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग फौरन युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती फंदे पर झूल चुकी थी। ग्रामीणों को लगा कि युवती बेहोश है। उसे तत्काल नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन
मोबाइल में अक्सर बिजी रहती थी युवती
ग्रामीणों ने बताया कि युवती मोबाइल में अक्सर बिजी रहती थी। ऐसे में आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में जान दी है। फोन में ही किसी से लड़ाई हुई होगी। इसके साथ ही युवती रील्स बनाती थी, तो किसी के गलत कमेंट को लेकर भी सुसाइड की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती के माता-पिता हैदराबाद में रोजी मजदूरी का काम करते हैं। वह अपनी एक बहन के साथ यहां रहती थी। उसके माता-पिता हैदराबाद से आ गए हैं। लड़की के माता पिता को लाइव वीडियो देखने वालों ने ही कॉल कर सूचना दी थी।
कांग्रेस के पुराने दिन फिर आएंगे वापस, बस ये मान जाएं तो...
युवती का मोबाइल जब्त
मामले में पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त किया गया है। फोन में सुसाइड को लेकर कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। साइबर टीम मोबाइल की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवती के शव को अस्पताल से मर्चुरी भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
FAQ
छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग