Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

प्यार में अब तक कई लोगों ने जान दी है... ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आई है। यहां 19 साल की लड़की ने लव अफेयर में सुसाइड कर किया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
girl went live on Instagram and hanged herself had broken up with boyfriend
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्यार में अब तक कई लोगों ने जान दी है... ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आई है। यहां 19 साल की युवती ने लव अफेयर में सुसाइड कर किया। मरने से पहले युवती इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आई। इसके बाद उसने पंखे पर फंदा बांधकर फांसी पर लटक गई। इस घटना को लाइव पर 21 लोगों ने देखा।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

फंदे पर लटककर दे दी जान

यह पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है। मिली जानकारी मरने वाली युवती का नाम अंकुर नाथ (19) है। जिस वक्त युवती फांसी लगा रही थी, उस वक्त वीडियो को 21 लोगों ने लाइव देखा है। उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट भी कर रहे थे। इव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग फौरन युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती फंदे पर झूल चुकी थी। ग्रामीणों को लगा कि युवती बेहोश है। उसे तत्काल नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन


मोबाइल में अक्सर बिजी रहती थी युवती

ग्रामीणों ने बताया कि युवती मोबाइल में अक्सर बिजी रहती थी। ऐसे में आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में जान दी है। फोन में ही किसी से लड़ाई हुई होगी। इसके साथ ही युवती रील्स बनाती थी, तो किसी के गलत कमेंट को लेकर भी सुसाइड की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती के माता-पिता हैदराबाद में रोजी मजदूरी का काम करते हैं। वह अपनी एक बहन के साथ यहां रहती थी। उसके माता-पिता हैदराबाद से आ गए हैं। लड़की के माता पिता को लाइव वीडियो देखने वालों ने ही कॉल कर सूचना दी थी।

कांग्रेस के पुराने दिन फिर आएंगे वापस, बस ये मान जाएं तो...

युवती का मोबाइल जब्त

मामले में पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त किया गया है। फोन में सुसाइड को लेकर कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। साइबर टीम मोबाइल की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवती के शव को अस्पताल से मर्चुरी भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

FAQ

युवती ने सुसाइड करने से पहले क्या किया, और घटना किस प्लेटफॉर्म पर लाइव हुई?
युवती ने सुसाइड करने से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो किया। इस लाइव वीडियो को 21 लोगों ने देखा, जिन्होंने उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट भी किए।
युवती का नाम और घटना किस जिले के किस गांव में हुई?
युवती का नाम अंकुर नाथ था। यह घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मिस्दा गांव में हुई।
पुलिस इस मामले की जांच कैसे कर रही है, और क्या सुराग मिलने की संभावना है?
पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर लिया है और साइबर टीम उसकी जांच कर रही है। फोन में सुसाइड से संबंधित सुराग मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के बयान में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा न्यूज Instagram Suicide Case Janjgir Champa सुसाइड cg crime news Chhattisgarh suicide case cg suicide case Janjgir-Champa Suicide Case