छत्तीसगढ़ के 33 में से 23 जिलों में बिक रही मध्यप्रदेश की मदिरा

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से 23 जिलों में एमपी की मदिरा बिक रही है वो भी अवैध तरीके से। एक साल में 6 करोड़ की 40 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसमें आधी मात्रा यानी करीब 20 हजार लीटर शराब मध्यप्रदेश की थी।

author-image
Arun tiwari
New Update
Liquor from Madhya Pradesh is being sold in 23 out of 33 districts the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ अवैध शराब का बड़ा गढ़ बन गया है। आदिवासी राज्य होने के कारण यहां सस्ती,नकली और अवैध शराब का बड़ा बोलबाला है। शराब कारोबारी इसी का फायदा उठाकर घटिया शराब बेचने में कामयाब होते हैं। यही नकली शराब लोगों की मौत का कारण बनती है। वैसे तो छत्तीसगढ़ में सभी पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब आती है लेकिन इसमें मध्यप्रदेश सबसे आगे है।

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में से 23 जिलों में मध्यप्रदेश की मदिरा पीकर लोग झूम बराबर झूम शराबी कर रहे हैं। यानी छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में एमपी की अवैध शराब बिक रही है। वैसे तो मध्यप्रदेश की शराब रायपुर से बस्तर तक बिक रही है लेकिन इसके सबसे बड़े केंद्र रायपुर और कवर्धा हैं।  

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के मंदिरों में हनुमान जयंती पर लेजर शो और आतिशबाजी


एक तरफ एमपी - एक तरफ मयकदा 

छत्तीसगढ़ के शराबखोर जमकर मध्यप्रदेश की शराब पी रहे हैं। यह आंकड़े आबकारी विभाग के हैं। नया वित्तीय वर्ष शुरु होने के बाद जब द सूत्र ने पिछले साल के आंकड़े देखे तो यह सामने आया कि अवैध शराब बेचने के मामले में मध्यप्रदेश का कोई सानी नहीं है। वैसे तो छत्तीसगढ़ में बांबे टू गोवा तक की अवैध शराब आती है लेकिन मध्यप्रदेश की अवैध शराब सबसे ज्यादा है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के 2 कारोबारी गिरफ्तार...फर्जी बिल बनाकर 92 करोड़ GST की चोरी

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से 23 जिलों में एमपी की मदिरा बिक रही है वो भी अवैध तरीके से। एक साल में 6 करोड़ की 40 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसमें आधी मात्रा यानी करीब 20 हजार लीटर शराब मध्यप्रदेश की थी। छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में यह शराब जब्त की गई है। अवैध शराब की सबसे ज्यादा खपत रायपुर और कवर्धा यानी कबीर नगर में है। 

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

यहां से जब्त की गई एमपी की अवैध शराब 

  1. कबीरधाम - 9300 लीटर
  2. रायपुर - 1304 लीटर
  3. उत्तर दक्षिण रायपुर - 6975 लीटर
  4. बेमेतरा - 7238 लीटर
  5. बलौदाबाजार - 351 लीटर
  6. धमतरी - 232 लीटर
  7. दुर्ग - 625 लीटर
  8. उत्तर-दक्षिण सरगुजा - 470 लीटर
  9. मनेंद्रगढ़ - 455 लीटर
  10. राजनांदगांव - 255 लीटर
  11. कोरबा - 378 लीटर
  12. बस्तर - 200 लीटर
  13. दंतेवाड़ा - 170 लीटर
  14. खैरागढ़ - 2 लीटर
  15. बिलासपुर - 40 लीटर
  16. जीपीएम - 70 लीटर
  17. मुंगेली - 8 लीटर
  18. सरगुजा - 85 लीटर
  19. कोरिया - 10 लीटर
  20. सूरजपुर - 32 लीटर
  21. बलरामपुर -  16 लीटर
  22. बीजापुर - 50 लीटर
  23. दक्षिण बस्तर - 32

अवैध शराब के 7 हजार मामले 

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के 7 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें साढ़े पांच हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी अवैध शराब छत्तीसगढ़ आती है। इनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, झारखंड, प बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, गोवा, तेलंगाना और चंडीगढ़ शामिल हैं। यह तो सिर्फ वे मामले हैं जो आबाकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान सामने आए हैं। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि पकड़ में न आने वाली अवैध शराब की मात्रा कहीं ज्यादा होगी। विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन अवैध शराब के तस्कर बच निकलते हैं।  

शराब की नई नीति से अवैध कारोबार रोकने की कोशिश 

छत्तीसगढ़ सरकार नई आबकारी नीति से शराब के अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश कर रही है। शराब की नई पॉलिसी में विदेशी शराब पर अतिरिक्त शुल्क हटा दिया गया है। इससे शराब सस्ती हो गई है। विदेशी शराब पर 9.5 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क हटा दिया गया है। इसके अलावा 67 नई शराब दुकानें खोलने का प्रावधान है, जिससे कुल दुकानों की संख्या 741 हो जाएगी। देशी शराब की आपूर्ति के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई की जाएगी। बोतलों पर बारकोड भी लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार होगा लेट... करना होगा इंतजार

पुरानी दुकानों को उन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वर्तमान में कोई शराब दुकान नहीं है। शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सभी दुकानों पर देशी और विदेशी शराब मिलेगी। दुकान खोलने का समय भी रात 12 बजे तक किया गया है। सरकार को लगता है कि इससे अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लग सकेगा।

 

अवैध शराब कारोबार | शराब तस्कर | शराब तस्करी | एमपी की शराब नीति | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला | illicit liquor | action against illicit liquor | illicit liquor death | chhattisgarh Excise department | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi cg news hindi CG News chhattisgarh Excise department illicit liquor death action against illicit liquor illicit liquor छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग एमपी की शराब नीति शराब तस्करी शराब तस्कर अवैध शराब कारोबार