/sootr/media/media_files/2026/01/09/liquor-scam-eow-2026-01-09-23-35-11.jpg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद अब EOW ने भी शिकंजा कस दिया है। EOW ने केके श्रीवास्तव और देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 13 जनवरी तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया गया है।
ईडी से मिला है इनपुट
सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले की जांच के दौरान अहम तथ्य और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर EOW ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में दोनों से लंबी पूछताछ की थी। ईडी की जांच में मिले इनपुट के बाद EOW ने अपने स्तर पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या की बेल पर सुनवाई, शासन कल देगा जवाब
गहन पूछताछ की जाएगी
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि रिमांड अवधि में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ घोटाले की कार्यप्रणाली, पैसों के लेन-देन, बेनामी संपत्तियों और सहयोगियों पर होगी। जांच एजेंसी यह भी पता लगाएगी कि शराब कारोबार में नियमों का उल्लंघन कर अवैध कमाई कैसे हुई। इसके साथ ही अधिकारियों और निजी व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व IAS समेत 30 अधिकारियों की संपत्ति कुर्क
वसूली के गंभीर आरोप
केके श्रीवास्तव और देवेंद्र डड़सेना पर 3200 करोड़ के शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं। इन पर शराब सप्लाई, कमीशनखोरी और अवैध वसूली के गंभीर आरोप हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि पूछताछ में नए खुलासे हो सकते हैं। इससे मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
संयुक्त कार्रवाई से होगा फायदा?
शराब घोटाला छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई से यह संकेत मिल रहे हैं। जांच एजेंसियां इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने के मूड में हैं। अब सबकी निगाहें 13 जनवरी तक होने वाली पूछताछ और उससे निकलने वाले नए खुलासों पर टिकी हैं।
तांत्रिक और पूर्व अकाउंटेंट पर शिकंजा
बता दें कि शराब घोटाले में आरोपी देवेंद्र डड़सेना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अकाउंटेंट रहे हैं। इसके अलावा इन्हें कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल का करीबी बताया जाता है। दूसरे आरोपी केके श्रीवास्तव एक तांत्रिक के नाम से प्रसिद्ध हैं। जिन पर नया रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से करोड़ों की ठगी करने का भी आरोप है। पिछले साल इन्हें भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us