Mahtari Vandan Yojana fraud : सन्नी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना की राशि लिए जाने के खुलासे के बाद कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला महासमुंद से सामने आया है। यहां एक महिला टीचर महतारी वंदन योजना की राशि ले रही थी। कलेक्टर तक मामला पहुंचने के बाद महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10000 रुपए
पंचायत सचिव पति ने भरवाया फाॅर्म
जानकारी के अनुसार कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का गलत लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर FIR दर्ज कराई गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उनके केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी की पत्नी नीलम गोस्वामी शिक्षक है। पति ने पत्नी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म गलत जानकारी देकर भरा। अनैतिक तरीके से पत्नि के खाते में राशि प्राप्त की। किसी भी शासकीय सेवक द्वारा गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विरुद्ध है।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
पति को किया सस्पेंड
महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से पत्नी को लाभ दिलाने के आरोप में ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले सन्नी लियोनी के नाम पर बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था। इस मामले में गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने वाले युवक, च्वॉइस सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
FAQ