सन्नी लियोनी के बाद महतारी वंदन योजना में एक और बड़ा कांड, FIR दर्ज

Mahtari Vandan Yojana fraud : महतारी वंदन योजना का गलत लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर FIR दर्ज कराई गई है। इससे पहले सन्नी लियोनी के नाम पर बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Mahtari Vandan Yojana fraud woman teacher FIR Mahasamund the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahtari Vandan Yojana fraud : सन्नी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना की राशि लिए जाने के खुलासे के बाद कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला महासमुंद से सामने आया है। यहां एक महिला टीचर महतारी वंदन योजना की राशि ले रही थी। कलेक्टर तक मामला पहुंचने के बाद महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10000 रुपए

पंचायत सचिव पति ने भरवाया फाॅर्म

जानकारी के अनुसार कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का गलत लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर FIR दर्ज कराई गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उनके केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी की पत्नी नीलम गोस्वामी शिक्षक है। पति ने पत्नी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म गलत जानकारी देकर भरा। अनैतिक तरीके से पत्नि  के खाते में राशि प्राप्त की। किसी भी शासकीय सेवक द्वारा गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विरुद्ध है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

पति को किया सस्पेंड

महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से पत्नी को लाभ दिलाने के आरोप में ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले सन्नी लियोनी के नाम पर बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था। इस मामले में गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने वाले युवक, च्वॉइस सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

FAQ

महतारी वंदन योजना में महिला टीचर नीलम गोस्वामी पर FIR क्यों दर्ज की गई ?
नीलम गोस्वामी पर FIR इसलिए दर्ज की गई क्योंकि उन्होंने महतारी वंदन योजना का गलत लाभ लिया। उनके पति, ग्राम पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी ने फॉर्म में गलत जानकारी देकर योजना का लाभ उनकी पत्नी के खाते में जमा कराया। यह शासकीय नियमों का उल्लंघन है।
रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ?
रमाकांत गोस्वामी को उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का गलत लाभ दिलाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
महतारी वंदन योजना में सन्नी लियोनी का नाम क्यों चर्चा में आया ?
बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए किसी युवक ने सन्नी लियोनी के नाम का उपयोग करके फॉर्म भरा था। इस मामले में च्वॉइस सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

 

cg news in hindi cg news hindi छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Scheme cg news update महतारी वंदन योजना cg news live Mahtari Vandan Scheme Chhattisgarh CG News cg news today महासमुंद न्यूज इन हिंदी महासमुंद न्यूज mahasamund crime news cg news live news