/sootr/media/media_files/2025/04/27/FVH1Z6kxpIS2gYf2RP3R.jpg)
Mann ki Baat programme : आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र की तारीफ की, उसे उम्मीदों की नई किरण बताया। सीएम साय ने कहा, इसके लिए प्रधानमंत्री का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में जांच शुरू
मासिक रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र किया और कहा कि देश के हर एक नागरिको को पर्यावरण की ओर ध्यान देना चाहिए और कम से कम अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में ही कम से कम 70 लाख पेड़ लगाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...PM मोदी ने जिस रेलवे ट्रैक का शुभारंभ किया उसकी पटरी 20 दिन में ही धंसक गई
आतंक के आका यही चाहते हैं कि कश्मीर की तबाही - PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के सरपरस्तों की हताशा साफ दिख रही है। उनकी कायरता नजर आ रही है। जब कश्मीर में शांति लौट रही है और स्कूल कॉलेजों के निर्माण में एक तेजी है। लोकतंत्र मजबूत हो रहा है। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है तो दुश्मनों को यह सब रास नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा का आतंक के आका यही चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो और इसीलिए इतनी साजिशें की जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनौती का सामना संकल्पों को मजबूत करके करना है। मैं पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि न्याय मिलकर रहेगा। हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
Mann Ki Baat News | Mann Ki Baat program telecast | pm modi mann ki baat speech | पीएम मन की बात | पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात | पीएम मोदी की मन की बात | दंतेवाड़ा की खबरें | दंतेवाड़ा न्यूज