MBBS डॉक्टर ने CIMS में सहेली के कमरे में लगाई फांसी,गोल्ड मेडलिस्ट थी

MBBS Doctor : भानू प्रिया अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बिलासपुर आई थी। वह सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में रुकी थी। करीब 12 बजे उसने अपनी सहेली के कमरे में ही फांसी लगा ली।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
MBBS Doctor hanged herself in her friend room in CIMS Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CIMS Bilaspur : छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स ( CIMS ) के गर्ल्स हॉस्टल में 2018 बैच की MBBS छात्रा ने फांसी लगा ली। आत्महत्या करने वाली भानू प्रिया सिंह 2018 बैच की MBBS छात्रा थी।

वह 2023 में पास आउट हुई थी। डिग्री पूरी होने के बाद वह अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी। बताया गया है कि वह पढ़ने में काफी होशियार थी। उसे MBBS में गोल्ड मेडल भी मिला था।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

KBC की हॉट सीट पर CG के निशांत ने जीती इतनी रकम...संघर्ष भरी है कहानी

शादी में शामिल होने आई थी बिलासपुर

भानू प्रिया शनिवार को अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बिलासपुर आई थी। सिम्स के डीन रमणेश मूर्ति के अनुसार भानू प्रिया सिंह सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में रुकी थी। रविवार को उसकी सहेली बाहर गई थी।

इसी दौरान करीब दोपहर 12 बजे उसने अपनी सहेली के कमरे में ही फांसी लगा ली। हॉस्टल में रहने वाली दूसरी मेडिकल स्टूडेंट्स ने भानू को फंदे से उतारा।

ये लोग इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुसाइड के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम

शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड

FAQ

सिम्स यानी CIMS बिलासपुर की स्थापना कब हुई थी ?
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स ( CIMS ) की स्थापना 2001 में हुई थी। इसकी स्थापना MBBS डिग्री कोर्स के लिए एक स्नातक संस्थान के रूप में की गई है। CIMS छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इसमें प्रतिवर्ष 180 मेडिकल स्टूडेंट्स का प्रवेश होता है। CIMS राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित है।

 

mbbs doctor cg news in hindi cg news hindi cg news update cims CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज CIMS Hospital bilaspur cims