MD मेडिसन डॉक्टर की पत्नी को उतारा मौत के घाट... घर में अकेली थी महिला

CG Murder Case : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी का मर्डर हो गया है। गला दबाकर मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MD Medicine doctors wife was killed jagdalpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Murder Case : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी का मर्डर हो गया है। गला दबाकर मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी। इसी दौरान वारदात हुई है। फिलहाल घर में फॉरेंसिक और पुलिस की टीम मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर में ही पोस्टेड MD मेडिसन डॉ बीडी रॉय की पत्नी अर्चना घोष (58) की उनके घर पर ही लाश मिली है। अनुकूल ठाकुर वार्ड अटल आवास कॉलोनी इलाके में इनका मकान है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, महिला घर पर अकेली थी। वहीं जब सुबह पति समेत परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो उन्होंने लाश देखी।

महिला के गले में निशान

महिला के गले में निशान दिखा। जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। जिसके बाद बोधघाट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आस-पास के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही हर एक पहलुओं से जांच की जा रही है।

MLA कवासी लखमा के खिलाफ मिले शराब घोटाले के सबूत, गिरफ्तार होंगे!

जांच के बाद होगा स्पष्ट- ASP

ASP महेश्वर नाग ने बताया कि महिला के गले में निशान है। गला दबाकर मारे जाने की आशंका है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला ज्वेलरी पहनी हुई थी। घर में करीब 3-4 लाख रुपए कैश भी हैं। लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। हो सकता है कोई आपसी रंजिश हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

FAQ

जगदलपुर में डॉक्टर की पत्नी की हत्या के मामले में क्या प्रारंभिक जानकारी सामने आई है?
डॉक्टर बीडी रॉय की पत्नी अर्चना घोष (58) की लाश उनके घर में मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला घर में अकेली थी, और गले में निशान होने के कारण गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने क्या प्राथमिक निष्कर्ष निकाले हैं?
ASP महेश्वर नाग के अनुसार, महिला के गले में निशान हैं, जिससे गला दबाकर हत्या का संदेह है। महिला की ज्वेलरी और घर में 3-4 लाख रुपये कैश सुरक्षित मिले हैं, जिससे लूट के इरादे से हत्या नहीं होने की संभावना है। आपसी रंजिश का एंगल भी जांचा जा रहा है।
मामले की जांच में पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, और हर संभावित पहलू से मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

chhattisgarh news update chhattisgarh murder case cg news hindi cg news update chhattisgarh crime news CG News Chhattisgarh news today cg murder case cg crime news cg news today murder Chhattisgarh News
Advertisment