छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को रामनवमी पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दुकानें खुली रहने पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा में कर सकते हैं बड़ी घोषणा
मंदिरों में रामनवमीं के लिए भव्य आयोजन की तैयारी
राजधानी रायपुर में रामलला के जन्मोत्सव को लेकर मठ-मंदिरों में विशेष तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दूधाधारी मठ में 440 किलो और जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुआ का भोग तैयार किया जा रहा है।दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत के अनुसार बालाजी स्वामी और राघवेंद्र सरकार को मालपुआ अतिप्रय है। उन्हें भोग अर्पित करने के अगले दिन मालपुआ बांटा जाएगा। वहीं, दोनों ही मठों में भगवान का स्वर्ण शृंगार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच से 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार
सालों से बनता आ रहा मालपुआ
पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित जैतुसाव मठ 200 साल पुराना है। यहां अंग्रेजों के समय से मालपुआ बनते आ रहा है। इस बार भी 1100 किलो मालपुआ तैयार किए जा रहे हैं। लकड़ी के चूल्हे पर इसे धीमी आंच पर बनाया जाता है। मालपुआ बनाने के लिए गेहूं आटे में काली मिर्च, सौफ, शक्कर समेत कई मिश्रण के घोल को घी में बनाया जाता है। इसके बाद एक बड़े से कमरे में सूखी घास पर मालपुए को सुखाया जाता है, जिससे एक्स्ट्रा घी बाहर निकल जाए। इसके बाद इसे सुरक्षित सीता रसोई नाम की एक रसोई में रखा जाता है।
ये खबर भी पढ़ें... पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की PM को गिफ्ट की छत्तीसगढ़ की मोर नाव
राम मंदिर में भव्य आतिशबाजी
वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में कल 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद भगवान राम का रुद्राभिषेक और सवा मन भोग भी लगाया जाएगा। दोपहर 1 बजे भंडारा और शाम 7 बजे महाआरती के बाद 7.30 बजे भव्य आतिशबाजी की जाएगी। रामनवमी के मौके पर वीआईपी रोड़ स्थित राम मंदिर के अलावा शहर के अलग-अलग मोहल्ले से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। राम मंदिर के साथ कई जगह हनुमान मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत, ट्रस्टियों पर केस
आज रामनवमीं | रामनवमी का बैनर | Ram Navami | Ram Navami procession | Adipurush poster on Ram Navami | रायपुर न्यूज | Raipur News | raipur news in hindi