M.Ed Session 2025-27 : अंतिम सूची जारी... इस दिन तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

एमएड सत्र 2025-27 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। सीधी भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची अब जारी कर दी गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
M.Ed Session 2025-27 Final list released make claims objections till date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमएड सत्र 2025-27 में सीधी भर्ती अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची एवं अंतिम प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की वेबसाइट www.cteraipur.org तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की वेबसाइट scert.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...MP के सरकारी शिक्षकों के लिए बीएड-एमएड प्रवेश का एक और मौका, जानें एडमिशन प्रोसेस

 
 21 जुलाई तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति

चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची से संबंधित दावा-आपत्ति 15 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। चयनित अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


रविविः एमएससी केमिस्ट्री के लिए 18 और मैथ्स की काउंसिलिंग 19 जुलाई को होगी

पं. रविशंकर विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में संचालित विभिन्न कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। एमएससी केमिस्ट्री में 10 पेमेंट सीट रिक्त है। इसके लिए रसायन अध्ययनशाला में 18 जुलाई को काउंसिलिंग होगी। इसी तरह एमएससी गणित में 40 सीटें रिक्त है। इसके लिए गणित अध्ययनशाला 19 जुलाई को काउंसिलिंग होगी। 

वहीं दूसरी ओर एमएससी माइक्रोबायोलॉजी और एमएससी बायोकेमिस्ट्री में कुल 26 सीटें हैं। इनमें 7 खाली हैं। इसके लिए सेकंड राउंड की काउंसिलिंग 16 जुलाई को स्कूल ऑफ स्टडीज लाइफ साइंस डिपार्टमेंट रविवि में आयोजित की जाएगी। वे छात्र जो विवि की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे प्रवेश के लिए इस काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रविवि की वेबसाइट पर जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...PRSU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160 पद खाली, फिर भी नहीं हो रही भर्ती

एमएड में ऐसे बनाए अपना करियर

एमएड (M.Ed.) यानी मास्टर ऑफ एजुकेशन एक पेशेवर डिग्री है, जो शिक्षण और शिक्षा प्रणाली में गहराई से समझ विकसित करने के लिए की जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार शैक्षिक अनुसंधान, प्रशिक्षण, स्कूल और कॉलेजों में टीचिंग, और शिक्षा प्रशासन से जुड़े कार्यों में करियर बना सकते हैं। एमएड डिग्री धारकों को B.Ed. और D.El.Ed. जैसे कोर्सेस में पढ़ाने का अधिकार मिलता है, साथ ही वे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में लेक्चरर या ट्रेनर के पद पर भी नियुक्त हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...अब PRSU में पढ़ाए जाएंगे संस्कृत समेत ये चार स्पेशल कोर्स


सरकारी नौकरी के लिए अच्छा ऑप्शन

एमएड के बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर होते हैं। शिक्षक, प्राचार्य, शिक्षा अधिकारी, स्कूली काउंसलर, एजुकेशनल रिसर्चर, कंटेंट डेवलपर, या फिर एनजीओ और एजुकेशनल पॉलिसी बनाने वाले संगठनों में काम करने का मौका मिलता है। साथ ही, जो अभ्यर्थी उच्च शिक्षा में जाना चाहते हैं, वे एमफिल या पीएचडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कुल मिलाकर, एमएड शिक्षा क्षेत्र में स्थिर और सम्मानजनक करियर की दिशा में एक मजबूत कदम है।

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

Chhattisgarh News CG News सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी एमएड cg news update M.Ed Session 2025-27 एमएड सत्र 2025-27 एमएड में एडमिशन मास्टर ऑफ एजुकेशन में करियर