/sootr/media/media_files/2025/08/18/medical-dental-admission-chhattisgarh-the-sootr-2025-08-18-20-52-53.jpg)
रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल और डेंटलकॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले चरण में 1988 विद्यार्थियों को सीट अलॉट हुई है। 18 अगस्त से दस्तावेजों की स्क्रूटनी के साथ ही आवंटित कॉलेजों में 23 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। इसके बाद रिक्त सीटों के अनुसार दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
वेबसाइट में अपलोड हुई लिस्ट
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट सूची जारी करने के साथ ही रैंकिंग के हिसाब से एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में सीट अलॉटमेंट की। सीट अलॉटमेंट की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। पहले चरण में 1988 विद्यार्थियों को मेडिकल एवं डेंटलकॉलेज की सीट अलॉट हुई है।
स्टेट टॉपर को मिला रायपुर मेडिकलकॉलेज
स्टेट रैंक में पहले स्थान पर रही असीना गुप्ता को छात्रा को रायपुर मेडिकलकॉलेज मिला है। उनकी नीटरैंक 2625 और नीट स्कोर 586 है। इसी तरह सबसे अंतिम स्थान पर ओबीसी छात्र की स्टेट रैंक 6,493 है। उसका नीट स्कोर ओबीसी वर्ग में 113 तथा ओवरऑलरैंक 1312983 है।
पढ़ें: राजस्थान में अन्य सेवा से चार अफसर बने आईएएस, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना
23 अगस्त तक होगी जांच
सीट अलॉटमेंट के बाद अब सेामवार से दस्तावेजों की जांच शुरू हो चुकी है। जो 23 अगस्त तक चलेगी है। सभी शासकीय मेडिकल और डेंटलकॉलेजों के आवंटित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच और प्रवेश प्रक्रिया आवंटित संस्था में ही संपन्न की जाएगी।
पढ़ें: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे हेडमास्टर साहब, DEO ने किया निलंबित
27 अगस्त से दूसरे चरण का पंजीयन
पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण का पंजीयन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा सकेगा। 3 सितंबर तक विद्यार्थी चॉइसफिलिंग कर सकेंगे। 4 सितंबर को मेरिट सूची जारी होगी और 5 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
पढ़ें: नक्सली हमले में शहीद हुए DRG जवान दिनेश नाग को अंतिम विदाई,सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
|
पढ़ें: महिला संविदा कर्मचारियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट की फटकार के बाद शासन ने जारी किया वेतन
8 सितंबर से काउंसलिंग
8 से 13 सितंबर तक दस्तावेज स्क्रूटनी और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार चार चरणों में एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज प्रवेश 2025 | नीट सीट अलॉटमेंट लिस्ट 2025 | एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग छत्तीसगढ़ | मेडिकल कॉलेज एडमिशन अपडेट | Admission in MBBS | Chhattisgarh MBBS merit list