मेडिकल और डेंटल कॉलेज की 1988 सीटें अलॉट, 23 अगस्त तक लेना होगा दाखिला

छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले चरण में 1988 विद्यार्थियों को सीट अलॉट हुई है। 18 अगस्त से दस्तावेजों की स्क्रूटनी के साथ ही आवंटित कॉलेजों में 23 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
medical-dental-admission-chhattisgarh the soot
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल और डेंटलकॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले चरण में 1988 विद्यार्थियों को सीट अलॉट हुई है। 18 अगस्त से दस्तावेजों की स्क्रूटनी के साथ ही आवंटित कॉलेजों में 23 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। इसके बाद रिक्त सीटों के अनुसार दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी

वेबसाइट में अपलोड हुई लिस्ट

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट सूची जारी करने के साथ ही रैंकिंग के हिसाब से एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में सीट अलॉटमेंट की। सीट अलॉटमेंट की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। पहले चरण में 1988 विद्यार्थियों को मेडिकल एवं डेंटलकॉलेज की सीट अलॉट हुई है।

स्टेट टॉपर को मिला रायपुर मेडिकलकॉलेज

स्टेट रैंक में पहले स्थान पर रही असीना गुप्ता को छात्रा को रायपुर मेडिकलकॉलेज मिला है। उनकी नीटरैंक 2625 और नीट स्कोर 586 है। इसी तरह सबसे अंतिम स्थान पर ओबीसी छात्र की स्टेट रैंक 6,493 है। उसका नीट स्कोर ओबीसी वर्ग में 113 तथा ओवरऑलरैंक 1312983 है

पढ़ें: राजस्थान में अन्य सेवा से चार अफसर बने आईएएस, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

23 अगस्त तक होगी जांच

सीट अलॉटमेंट के बाद अब सेामवार से दस्तावेजों की जांच शुरू हो चुकी है। जो 23 अगस्त तक चलेगी है। सभी शासकीय मेडिकल और डेंटलकॉलेजों के आवंटित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच और प्रवेश प्रक्रिया आवंटित संस्था में ही संपन्न की जाएगी।

पढ़ें: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे हेडमास्टर साहब, DEO ने किया निलंबित

27 अगस्त से दूसरे चरण का पंजीयन 

पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण का पंजीयन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा सकेगा। 3 सितंबर तक विद्यार्थी चॉइसफिलिंग कर सकेंगे। 4 सितंबर को मेरिट सूची जारी होगी और 5 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।

पढ़ें: नक्सली हमले में शहीद हुए DRG जवान दिनेश नाग को अंतिम विदाई,सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

  1. पहले चरण में सीट अलॉटमेंट: छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसलिंग में 1988 विद्यार्थियों को MBBS और BDS कोर्स के लिए सीट अलॉट की गई है।

  2. दस्तावेजों की जांच और प्रवेश की प्रक्रिया: आवंटित कॉलेजों में 18 अगस्त से दस्तावेजों की स्क्रूटनी शुरू हो चुकी है, जो 23 अगस्त तक चलेगी। इसी अवधि में विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में प्रवेश लेना होगा।

  3. टॉपर को रायपुर मेडिकल कॉलेज मिला: स्टेट टॉपर असीना गुप्ता को रायपुर मेडिकल कॉलेज में सीट मिली है। उनकी NEET रैंक 2625 और स्कोर 586 है। वहीं, अंतिम चयनित छात्र की स्टेट रैंक 6493 और NEET स्कोर 113 है।

  4. दूसरे चरण की काउंसलिंग: पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा। चॉइस फिलिंग 3 सितंबर तक, मेरिट लिस्ट 4 सितंबर को और सीट अलॉटमेंट 5 सितंबर को किया जाएगा।

  5. चार चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया: इस वर्ष MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया कुल चार चरणों में संपन्न होगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 8 से 13 सितंबर के बीच होगी।

पढ़ें: महिला संविदा कर्मचारियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट की फटकार के बाद शासन ने जारी किया वेतन

सितंबर से काउंसलिंग

8 से 13 सितंबर तक दस्तावेज स्क्रूटनी और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार चार चरणों में एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज प्रवेश 2025 | नीट सीट अलॉटमेंट लिस्ट 2025 | एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग छत्तीसगढ़ | मेडिकल कॉलेज एडमिशन अपडेट | Admission in MBBS | Chhattisgarh MBBS merit list

MBBS मेडिकल कॉलेज Chhattisgarh MBBS merit list Admission in MBBS छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज प्रवेश 2025 नीट सीट अलॉटमेंट लिस्ट 2025 एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज एडमिशन अपडेट