/sootr/media/media_files/2025/07/25/microsoft-job-scam-army-jawan-bilaspur-the-sootr-2025-07-25-20-32-41.jpg)
Microsoft Job Scam: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना के एक जवान को मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है। आरोपी भी कभी भारतीय सेना में कार्यरत रह चुका है और अब दिल्ली में ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता है।
सेना में हुई पहचान, फिर रची गई ठगी की साजिश
सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित जवान ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान राजू साहू नामक व्यक्ति से सेना में रहने के दौरान हुई थी। कुछ समय पहले आरोपी ने फोन पर संपर्क किया और बताया कि वह एक मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में काम कर रहा है, जिसमें अच्छे वर्करों की जरूरत है। साथ ही, उसने माइक्रोसॉफ्ट का अधिकृत लाइसेंस भी दिलाने की बात कही।
ये खबर भी पढ़ें... कस्टम मिलिंग स्कैम: EOW की बड़ी कार्रवाई, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार
दो बार में ली 3 लाख की रकम
विश्वास में लेकर आरोपी ने पीड़ित जवान को दो बार में कुल 3 लाख रुपए फोन-पे के जरिए अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। पहली बार 1.50 लाख और दूसरी बार फिर 1.50 लाख की राशि ली गई। जब पीड़ित ने प्रोजेक्ट और लाइसेंस की जानकारी मांगी तो आरोपी केवल आश्वासन देता रहा।
धमकी: पाकिस्तान अकाउंट से भेज दूंगा पैसे
जब जवान को ठगी का संदेह हुआ और उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह पाकिस्तान के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करा देगा। इससे जवान घबरा गया और सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Bilaspur Jawan scam | Bilaspur Fraud Case
|
माइक्रोसॉफ्ट जॉब स्कैम | बिलासपुर जवान से ठगी
मां गिरफ्तार, बेटा फरार
शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4) BNS और 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर बिलासपुर में उसके निवास पर दबिश दी गई, जहां उसकी मां ईश्वरी साहू से पूछताछ की गई। महिला ने स्वीकार किया कि उसके खाते में 3 लाख की राशि आई थी और यह पैसा उसके बेटे राजू साहू के कहने पर आया था।
फिलहाल, राजू साहू दिल्ली में रहकर ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहा है और फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी मां ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। यह मामला न केवल साइबर ठगी बल्कि विश्वासघात का भी उदाहरण है, जहां सेना से जुड़े भरोसे का गलत इस्तेमाल किया गया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧