माइक्रोसॉफ्ट जॉब का ऑफर,पाकिस्तानी अकाउंट की धमकी... मां-बेटे ने सेना के जवान से ठगे लाखों

बिलासपुर में सेना के जवान को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी की मां गिरफ्तार, आरोपी फरार है।

author-image
Harrison Masih
New Update
microsoft-job-scam-army-jawan-bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Microsoft Job Scam: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना के एक जवान को मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है। आरोपी भी कभी भारतीय सेना में कार्यरत रह चुका है और अब दिल्ली में ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला: 100 करोड़ के स्कैम के मुख्य आरोपी डडसेना को ACB-EOW ने किया गिरफ्तार

सेना में हुई पहचान, फिर रची गई ठगी की साजिश

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित जवान ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान राजू साहू नामक व्यक्ति से सेना में रहने के दौरान हुई थी। कुछ समय पहले आरोपी ने फोन पर संपर्क किया और बताया कि वह एक मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में काम कर रहा है, जिसमें अच्छे वर्करों की जरूरत है। साथ ही, उसने माइक्रोसॉफ्ट का अधिकृत लाइसेंस भी दिलाने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें... कस्टम मिलिंग स्कैम: EOW की बड़ी कार्रवाई, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार

दो बार में ली 3 लाख की रकम

विश्वास में लेकर आरोपी ने पीड़ित जवान को दो बार में कुल 3 लाख रुपए फोन-पे के जरिए अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। पहली बार 1.50 लाख और दूसरी बार फिर 1.50 लाख की राशि ली गई। जब पीड़ित ने प्रोजेक्ट और लाइसेंस की जानकारी मांगी तो आरोपी केवल आश्वासन देता रहा।

धमकी: पाकिस्तान अकाउंट से भेज दूंगा पैसे

जब जवान को ठगी का संदेह हुआ और उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह पाकिस्तान के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करा देगा। इससे जवान घबरा गया और सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सोलर लाइट स्कैम: हाईकोर्ट का सख्त रुख, सरकार से मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

Bilaspur Jawan scam | Bilaspur Fraud Case

  • सेना के जवान से ठगी: बिलासपुर के जवान को माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी और मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर ₹3 लाख की ठगी की गई।

  • पूर्व सैनिक आरोपी: आरोपी राजू साहू खुद सेना में रह चुका है और पुराने परिचय का फायदा उठाकर विश्वास में लेकर पैसे ऐंठे।

  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन: जवान ने दो बार में ₹1.5 लाख करके कुल ₹3 लाख आरोपी की मां ईश्वरी साहू के ICICI बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए।

  • धमकी में पाकिस्तान का ज़िक्र: पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जवान को पाकिस्तान के अकाउंट से रकम ट्रांसफर कराने की धमकी दी।

  • मां गिरफ्तार, बेटा फरार: आरोपी राजू साहू दिल्ली में छिपा हुआ है, जबकि पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

माइक्रोसॉफ्ट जॉब स्कैम | बिलासपुर जवान से ठगी 

ये खबर भी पढ़ें... 150 करोड़ की शेयर मार्केट ठगी का पर्दाफाश: महिला आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड है सरकारी शिक्षक

मां गिरफ्तार, बेटा फरार

शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4) BNS और 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर बिलासपुर में उसके निवास पर दबिश दी गई, जहां उसकी मां ईश्वरी साहू से पूछताछ की गई। महिला ने स्वीकार किया कि उसके खाते में 3 लाख की राशि आई थी और यह पैसा उसके बेटे राजू साहू के कहने पर आया था।

फिलहाल, राजू साहू दिल्ली में रहकर ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहा है और फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी मां ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। यह मामला न केवल साइबर ठगी बल्कि विश्वासघात का भी उदाहरण है, जहां सेना से जुड़े भरोसे का गलत इस्तेमाल किया गया।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bilaspur Fraud Case सेना के जवान से ठगी माइक्रोसॉफ्ट जॉब स्कैम बिलासपुर जवान से ठगी Microsoft job scam Bilaspur Jawan scam