कस्टम मिलिंग स्कैम: EOW की बड़ी कार्रवाई, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार

Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। 

author-image
Harrison Masih
New Update
custom milling scam case EOW arrested Anil Tuteja Anwar Dhebar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। 

दोनों पहले से ही शराब घोटाले में जेल में बंद थे। ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर इन्हें विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सोलर लाइट स्कैम: हाईकोर्ट का सख्त रुख, सरकार से मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 11, 13(1)(क), 13(2) और आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 384 (जबरन वसूली), 409 (लोकसेवक द्वारा विश्वास भंग) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, वर्ष 2021-22 के दौरान धान की कस्टम मिलिंग के नाम पर राज्य भर के राइस मिलर्स से करोड़ों रूपए की अवैध वसूली की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... 140 करोड़ का खेल: कस्टम मिलिंग घोटाले में मनोज सोनी को मिली राहत

ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत मिलर्स से दो चरणों में अवैध धन वसूली का नेटवर्क खड़ा किया। इसमें राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर, रामगोपाल अग्रवाल और सिद्धार्थ सिंघानिया जैसे नाम भी सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्राकर द्वारा जिलों से वसूली गई राशि सिद्धार्थ सिंघानिया के जरिए अनवर ढेबर और फिर टुटेजा तक पहुंचाई गई थी।

प्रकरण में अनवर ढेबर की राजनीतिक और प्रशासनिक पहुंच तथा अनिल टुटेजा के पूर्व आईएएस पद के कारण यह मामला बेहद संवेदनशील और जटिल बन गया है। पुलिस रिमांड के दौरान अब उन सभी चैनलों की पड़ताल की जाएगी, जिनसे घोटाले की रकम का लेन-देन हुआ। साथ ही, अन्य संभावित सहयोगियों और लाभार्थियों की पहचान भी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला में ईओडब्ल्यू ने दायर किया हजारों पेज का चालान, कई वाहनों में लादकर लाए दस्तावेज

कैसे शुरू हुआ था खेल?

दरअसल, केंद्र सरकार से 2021-22 के लिए राज्य को 62 लाख मीट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग की मंजूरी मिली थी। इसके बाद प्रदेश के कुछ प्रभावशाली अफसरों और कारोबारियों ने इस प्रक्रिया को भ्रष्टाचार का जरिया बना डाला। उन्होंने राइस मिलर्स पर दबाव डालकर दो किस्तों में अवैध धन वसूला और करोड़ों की रकम निजी हित में इस्तेमाल की।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ 2200 करोड़ शराब घोटाला में कोर्ट में पेश होंगे दर्जनों आबकारी अफसर, गिरफ्तारी की तलवार!

क्या आगे और गिरफ्तारियां होंगी?

ईओडब्ल्यू की टीम घोटाले की हर लेयर की बारीकी से जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और भी कई प्रभावशाली नाम सामने आ सकते हैं। फंड ट्रेल, डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजैक्शन और बयान के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह घोटाला ना केवल आर्थिक अपराध का बड़ा उदाहरण है, बल्कि इससे यह भी उजागर हुआ है कि लोकसेवकों और रसूखदार व्यापारियों की मिलीभगत कैसे सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कर रही है।

सीजी कस्टम मिलिंग घोटाला | CG Custom Milling Scam | अनिल टुटेजा अनवर ढेबर गिरफ्तार | CG News | EOW action in Custom milling scam | Anwar Dhebar arrested | Anil Tuteja

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CG News Anwar Dhebar arrested Anil Tuteja CG Custom Milling Scam सीजी कस्टम मिलिंग घोटाला अनिल टुटेजा अनवर ढेबर गिरफ्तार EOW action in Custom milling scam