/sootr/media/media_files/2025/05/07/JPKALoDfFVd7CFn1XaHK.jpg)
भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर स्ट्राइक की। रात लगभग डेढ़ बजे की गई इस स्ट्राइक में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए परिवारों की प्रतिक्रिया आने लगी है। छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार खुशी जाहिर की है।
ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन सिंदूर के बीच जवानों का नक्सलियों पर स्ट्राइक, 20 नक्सली ढेर
पाकिस्तान का नामों निशान मिटाने की मांग
ये खबर भी पढ़ें... DGP ने 2 पुलिस को किया मुख्यालय अटैच, एडिशनल SP पर भी गिर सकती है गाज
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की तो सबसे अधिक खुशी उन परिवारो को हुई, जिनके अपने आतंकियों के हाथों मारे गए थे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवानों ने आतंकियों को जवाब दे दिया है। साथ ही मांग की कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामों निशान मिटा देना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध शराब के बढ़ते करोबार पर CM का एक्शन, 3 अधिकारी सस्पेंड 6 को नोटिस
कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अनुकंपा नियुक्ति पर नए दिशा-निर्देश
पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की खुशी पूरे प्रदेश में देखी जा रहे हैं। जगह-जगह लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं, प्रशासन मॉक ड्रील की तैयारी कर रहा है। उधर, अंबिकापुर में कांग्रेसियों ने घड़ी चौक पर आतिशबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आतंकियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में हर हर महादेव लिखा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।
Tags : operation sindoor | soldiers | Reply | Terrorists | reaction | Raipur | CG News | छत्तीसगढ़ की खबर