/sootr/media/media_files/PqG4cAOWXehymaBT89VQ.jpg)
रायपुर. आप यादि मोबाइल फोन के लिए नई सिम खरीदने, 5जी में अपग्रेड या पोर्ट कराने जा रहे हैं तो सावधान रहें। आपकी थोड़ी भी लापरवाही आपको बड़े केस में फंसा सकती है। यह खुलासा हुआ है ऑनलाइन फ्रॉड गैंग को सप्लाई करने वाले से। ज्ञात हो कि रायपुर पुलिस ने दिल्ली के फ्रॉड गैंग को सिम सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
ये खबर पढ़िए ...DGP की दौड़ में आगे निकले अरुण देव गौतम, अशोक जुनेजा की जगह संभालेंगे प्रभार
ऐसे तैयार करता था फर्जी सिम
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विक्की देवांगन दुर्ग का रहने वाला है। पूछताछ में उसने जो बताया वह चौंकाने वाला है। विक्की का कहना है कि वह पांच साल से यह काम कर रहा है। उसके यहां जो भी सिम लेने, अपग्रेड या पोर्ट कराने आते थे, उनसे वह आधार ऑथेंटिफिकेशन के दौरान ठगी करता था।
उसका कहना है कि जब ग्राहक थंब इंप्रेशन देते थे तो उसका ओटीपी आता था। वह ग्राहक से कहता था कि उनका वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। इसलिए फिर से थंब इंप्रेशन दें। इसी तरह ग्राहक का फोटो क्लिक करता तो वह दो बार फोटो ले लेता था झांसा देकर। इस तरह ग्राहक को पता ही नहीं चल पाता था कि उसने दो सिम के लिए दोबार वेरीफिकेशन कर दिया है।
ये खबर पढ़िए ...हजयात्रियों को लेकर लौटने वाला विमान खराब, मदीना में कराई लैंडिंग, छत्तीसगढ़ के 361 हजयात्री थे सवार
7 हजार रुपए तक में बेचता था फर्जी सिम
विक्की ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली की गैंग को फर्जी सिम 3 से सात हजार रुपए तक में बेचता था। इसी फर्जी सिम से दिल्ली का गैंग ठगी करता था।
ये खबर पढ़िए ...आदिवासी महिलाओं ने जशपुर को बनाया ब्रांड, 'जशप्योर' की कोदो-कुटकी अब ऑनलाइन