अपने ही दो बच्चों की हत्या करने वाली मां को मिली उम्रकैद, हाईकोर्ट ने ठुकराई अपील

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महासमुंद जिले के चर्चित लमकेनी दोहरे हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए आरोपी मां की अपील खारिज कर दी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Mother killed two children gets life imprisonment mahasamund the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महासमुंद जिले के चर्चित लमकेनी दोहरे हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए आरोपी मां की अपील खारिज कर दी है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विभू दत्त गुरु की पीठ ने सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यह मामला भले ही परिस्थिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है, लेकिन सभी सबूत मिलकर एक ऐसी श्रृंखला बनाते हैं जो संदेह से परे अपराध को साबित करती है।

ये खबर भी पढ़ें... मंदिर की संपत्ति पर पुजारी का अधिकार नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

क्या था मामला?

यह मामला 20 दिसंबर 2017 का है। महासमुंद के लमकेनी गांव में शिक्षक जनकराम साहू ने पुलिस को सूचना दी कि उनके किराएदार ईश्वर पांडेय के घर में कुछ गलत हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो नाबालिग बेटियां मृत पड़ी थीं, और उनकी मां यमुना पांडे गंभीर रूप से घायल थी। मौके से चाकू, ब्लेड, सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, कातिल CRPF कांस्टेबल को राहत नहीं

आरोपी ने खुद कबूला अपराध

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि यमुना अपने पति और बेटियों से उपेक्षित महसूस कर रही थी। उसका कहना था कि पति और बेटियां उसे ताने मारते थे और भावनात्मक रूप से दूर हो गए थे। डिप्रेशन और पारिवारिक तनाव की वजह से उसने पहले बेटियों की हत्या की और फिर खुद की जान लेने की कोशिश की। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों के सामने यमुना ने अपना अपराध स्वीकार भी किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मराठी भाषियों को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग,हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ये निर्देश

ट्रायल कोर्ट का फैसला

18 मार्च 2021 को महासमुंद के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने यमुना पांडे को आईपीसी की धारा 302(2) (हत्या) और 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ महिला ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

ये खबर भी पढ़ें... SI भर्ती परीक्षा 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा रिकॉर्ड, दिखाई नाराजगी

हाईकोर्ट ने अपील क्यों खारिज की?

हाईकोर्ट में महिला की ओर से यह दलील दी गई कि वह मानसिक रूप से अस्थिर थी, और खुद भी एक पीड़िता है। उसके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से अदालत में यह स्पष्ट किया गया कि महिला के स्वयं के बयान, घटनास्थल से मिले साक्ष्य, सुसाइड नोट और मेडिकल रिपोर्ट से यह बात पूरी तरह साबित होती है कि हत्या उसी ने की थी।

कोर्ट ने इन तर्कों को सुनने के बाद कहा कि "यह मामला पूरी तरह परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है, लेकिन वे इतने मजबूत हैं कि संदेह की कोई गुंजाइश नहीं बचती। ट्रायल कोर्ट का निर्णय सही है और इसमें कोई हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।"

महासमुंद हत्यारी मां को मिली उम्रकैद | महासमुंद लमकेनी दोहरा हत्याकांड | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट | CG High Court | Mahasamund Lamkeni double murder case | Mahasamund News | CG News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट CG High Court Mahasamund News महासमुंद हत्यारी मां को मिली उम्रकैद महासमुंद लमकेनी दोहरा हत्याकांड Mahasamund Lamkeni double murder case