MP बृजमोहन ने CM को लिखा पत्र,बोले-धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए सरकार

छत्तीसगढ़ के रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MP Brijmohan said Government make law against religious conversion
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने दोनों पर कड़े कानून के प्रावधान लागू करने की मांग की है।

राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में कहा कि, इसी बजट सत्र में नए कानून बनाकर लागू किया जाए। उन्होंने कांग्रेस की शह पर धर्मांतरण-मतांतरण को बढ़ावा दिए जाने का भी दावा किया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

 गौ सेवा इसका हमारी संस्कृति की आधारशिला - सांसद बृजमोहन

राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजी चिट्‌ठी में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा है कि, धर्म हमारी संस्कृति की आधारशिला है। गौ सेवा इसका अभिन्न अंग है। लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और गौ तस्करी के मामले सामने आए हैं, जो सनातन मूल्यों के लिए एक गंभीर चुनौती हैं।

विदेशी फंडिंग के जरिए प्रलोभन, छल और भय के आधार पर धर्मांतरण को एक उद्योग के रूप में संचालित किया जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की शह पर न केवल आदिवासी इलाकों में बल्कि छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरी क्षेत्रों में भी ईसाई मिशनरियों ने गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए सरकार

इसके साथ ही, लव जिहाद के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। जिसमें रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में षड्यंत्रपूर्वक धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। संविधान के अनुच्छेद 25(1) के अनुसार, हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता है, लेकिन अनुच्छेद 25(2) के तहत राज्य को यह अधिकार है कि वो लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए धर्म परिवर्तन के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बना सके।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

FAQ

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किन मुद्दों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है?
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने इन मुद्दों पर कड़े कानून लागू करने की मांग की है।
बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण को लेकर क्या आरोप लगाए हैं?
बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि विदेशी फंडिंग के जरिए प्रलोभन, छल और भय के आधार पर धर्मांतरण को एक उद्योग के रूप में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की शह पर आदिवासी इलाकों और शहरी क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब और असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान के किस अनुच्छेद का हवाला दिया?
बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान के अनुच्छेद 25(1) और 25(2) का हवाला देते हुए कहा कि राज्य को यह अधिकार है कि वह लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए धर्म परिवर्तन के अवैध कार्यों पर रोक लगाने हेतु कठोर कानून बना सके।

ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

Brijmohan Agrawal statement Brijmohan Agrawal सांसद बृजमोहन अग्रवाल cg political news BJP Leader Brijmohan Agrawal बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल बृजमोहन अग्रवाल