लॉकअप में पिटाई से मौत गैर इरादतन हत्या... दरोगा समेत चार दोषी करार

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मुलमुला थाने में युवक की हिरासत में मौत मामले में टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा घटाकर 10 साल की सजा दी।

author-image
Harrison Masih
New Update
mulmula-custody-death-case-highcourt-sentenced-ti-constables the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 2016 में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। हाईकोर्ट की डबल बेंच, जिसमें जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी शामिल थे, ने मुलमुला थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी (टीआई), दो आरक्षक और एक सैनिक को गैरइरादतन हत्या (धारा 304 भाग 2 आईपीसी) का दोषी करार दिया है।

पहले इन चारों को निचली अदालत ने धारा 302 (हत्या) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे अब 10 साल के कठोर कारावास में बदल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने पलटा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला,NDPS एक्ट केस में ट्रायल कोर्ट की शक्ति बताई

क्या है पूरा मामला?

17 सितंबर 2016 को सीएसपीडीसीएल विद्युत उपकेंद्र नरियरा में पदस्थ ऑपरेटर देवेंद्र कुमार साहू ने पुलिस को सूचना दी थी कि सतीश नोरगे, जो ग्राम नरियरा का निवासी था, शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना मिलने के बाद तत्कालीन टीआई जे.एस. राजपूत, कांस्टेबल दिलहरन मिरी और सुनील ध्रुव के साथ मौके पर पहुँचे।

वहां उन्होंने देखा कि सतीश नशे में था और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। सतीश को पकड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़ में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे अत्यधिक नशे की हालत में पाया। इसके बाद उसे धारा 107 और 116 के तहत हिरासत में लिया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कई जिलों में पदस्थ 40 से अधिक सिविल जजों का ट्रांसफर किया, पढ़ें फेरबदल और प्रमोशन की सूची

 

अगले दिन मौत, हंगामा और जांच

अगले दिन सुबह परिजनों को बताया गया कि सतीश की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस पर पिटाई कर मौत का आरोप लगाया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, सरकार से मांगा जवाब

 

🔹 1. हिरासत में मौत का मामला
सतीश नोरगे को पुलिस ने 2016 में शराब के नशे में गिरफ्तार किया, अगले दिन उसकी मौत हो गई।

🔹 2. मेडिकल जांच से पहले गिरफ्तारी
डॉक्टर ने पुष्टि की कि सतीश नशे में था, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत प्रतिबंधित धारा में गिरफ्तार किया।

🔹 3. परिजनों ने किया विरोध
मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

🔹 4. निचली अदालत का फैसला
जांजगीर कोर्ट ने चार पुलिसकर्मियों को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

🔹 5. हाई कोर्ट में बदली धाराएं
हाईकोर्ट ने सजा को गैरइरादतन हत्या में बदला और आजीवन कारावास की जगह 10 साल की कठोर सजा सुनाई।

जेल में पिटाई से युवक की मौत | गैर इरादतन हत्या | मुलमुला चार पुलिसकर्मियों को सजा | CG High Court 

 ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाई की महत्वपूर्ण टिप्पणी,कहा- पिता अपने बेटे को गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य, जानिए पूरा मामला

निचली अदालत का फैसला और हाईकोर्ट की समीक्षा

जांच उपरांत मामले में मुलमुला थाने के तत्कालीन टीआई जितेंद्र सिंह राजपूत, कांस्टेबल सुनील ध्रुव, कांस्टेबल दिलहरन मिरी और सैनिक राजेश कुमार के खिलाफ धारा 302/34 के तहत चालान पेश किया गया। निचली अदालत ने सभी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया।

आरोपियों ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां जस्टिस संजय के अग्रवाल और दीपक कुमार तिवारी की डिवीजन बेंच ने मामले की गंभीरता से सुनवाई की। अदालत ने पाया कि यह घटना जानबूझकर हत्या की श्रेणी में नहीं आती, बल्कि यह गैरइरादतन हत्या थी। अदालत ने इस आधार पर धारा 302 की सजा को धारा 304 भाग 2 में परिवर्तित कर दी और सभी आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास सुनाया।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट CG High Court गैर इरादतन हत्या जेल में पिटाई से युवक की मौत मुलमुला चार पुलिसकर्मियों को सजा