/sootr/media/media_files/2025/02/14/FwdDmX1wXtFbV4NyyTfh.jpg)
Municipal body election result 2025 : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम सहित 171 नगरीय निकाय के लिए हुए मतदान का कल यानी 15 फरवरी को रिजल्ट आएगा। इसके लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी। चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी ने एक - दूसरे पर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि 103% मतदान बताने वाले निर्वाचन आयोग पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस हार के बहाने ढूंढ रही है।
ये खबर भी पढ़ें... टीएस सिंहदेव बाबा को मिल सकती है पीसीसी की कमान, बघेल जाएंगे दिल्ली
कांग्रेस हार के बहाने ढूंढने में लग गई
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी शनिवार को होगी। उनका कहना है कि वे आश्वस्त हैं कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आएंगे। उनका कहना है कि नगरीय निकाय के चुनाव के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया गया। उम्मीद है कि बीजेपी अधिकांश नगरीय निकाय चुनाव जीतेगी। डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी चुनाव परिणाम आने में एक दिन शेष है और कांग्रेस हार के बहाने ढूंढने में लग गई है। सबको मालूम है कि ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की भूमिका बना चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें.. जमीन बेचने से मिले पैसे उड़ा रहे थे...सगी बहन ने रकम बचाने डकैती डलवाई
बैज बोले- राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका संदिग्ध और आपत्तिजनक
पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि नगरीय निकायों के चुनावों के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका बेहद ही संदिग्ध और आपत्तिजनक रही है। चुनाव के दौरान कई जगह ईवीएम खराब और बंद रहीं। निर्वाचन आयोग पूरे मतदान के दौरान सुस्त रहा।
ये खबर भी पढ़ें... 108 एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी की चोरी पकड़ी गई...30 करोड़ रुपए सरेंडर
बैज का कहना है कि चुनाव के बाद जो वोट परसेंटेज जारी किया उसमें कोटा नगर पंचायत में 138 प्रतिशत मतदान होना और नवागढ़ नगर पंचायत में 103.50 प्रतिशत वोट होना बताया है। उनका कहना है कि ऐसे में निर्वाचन आयोग पर कैसे विश्वास करें। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि निकाय चुनाव में मतदान के बाद जो तस्वीर साफ हुई उससे यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस अधिकांश निकायों में चुनाव जीतेगी।
ये खबर भी पढ़ें... नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता वर्मा को कोर्ट से झटका
FAQ