/sootr/media/media_files/2025/02/04/oCpXzPEz4w1IKPTVjKOl.jpg)
municipal corporation election 2025 : नाम वापसी की तारीख निकलने के बाद नगर निगमों में उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है। बागियों ने बीजेपी - कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ दिया है। इस बार 10 नगर निगमों में बीजेपी - कांग्रेस के 50 से ज्यादा बागी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनमें कांग्रेस के बागियों की संख्या, बीजेपी के बागी नेताओं से ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी ने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
इनमें कई मेयर तो कई पार्षद पद के लिए बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी कुछ हद तक बागियों को मनाने में कामयाब हो गई, लेकिन कांग्रेस अपने नाराज नेताओं को नहीं मना पाई। रायपुर में सबसे ज्यादा मेयर पद के लिए 16 उम्मीदवार हैं तो दुर्ग में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।
ये खबर भी पढ़ें... राजेश मूणत का सेक्स सीडी कांड फिर निकला बाहर... बघेल का बढ़ा संकट
बागी बिगाड़ेंगे गणित
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे चुनाव भले ही छोटे हैं लेकिन उनमें बगावत बड़ी है। लोकसभा_विधानसभा चुनाव में भले ही बागियों के खड़े होने से बहुत ज्यादा असर न पड़ता हो लेकिन निकाय चुनाव में यह पूरा समीकरण बिगाड़ देते हैं। कुछ वोटों से जीत हार इन बागियों से ही तय होती है। 10 नगर निगमों की बात करें तो यहां मेयर और पार्षद के बीजेपी_कांग्रेस के 58 बागी नेता चुनावी मैदान में हैं। इनमें से कांग्रेस के 38 तो बीजेपी के 20 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवान को उड़ाया, जान बचाने किया एयरलिफ्ट
बागियों में हम उन उम्मीदवारों की बात कर रहे हैं जो पहले पार्षद रहे हैं या फिर जिनका अपने वॉर्ड में अच्छा प्रभाव है। फॉर्म निकालने की आखिरी तारीख तक बीजेपी नाराजों को मनाने में कुछ हद तक कामयाब हुई जिससे कई बागियों ने फॉर्म निकाल लिए लेकिन कांग्रेस के बागी नेता नहीं माने। दरअसल पार्षद पद के लिए बागी नेताओं के खड़े होने से सीधा असर उस पार्टी के मेयर कैंडिडेट पर पड़ता है। क्योंकि बागियों के समर्थक या उनके प्रभाव वाले वोटर उस पार्टी के मेयर को भी वोट नहीं देते। ऐसे में बीजेपी से ज्यादा बागियों से निपटने की चुनौती कांग्रेस की है।
ये खबर भी पढ़ें... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम
10 नगर निगम में ये है प्रमुख बागी उम्मीदवार :
रायपुर नगर निगम
कांग्रेस
- पूर्व पार्षद आकाश तिवारी
- पूर्व जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा
- पूर्व पार्षद जितेंद्र अग्रवाल
- पूर्व पार्षद विमल गुप्ता
- पूर्व पार्षद समीर अख्तर
अंबिकापुर नगर निगम
कांग्रेस - अशोक जायसवाल समेत 3 उम्मीदवार
बीजेपी - पूर्व पार्षद निशिकांत भगत समेत 7 उम्मीदवार
दुर्ग नगर निगम
यहां बीजेपी- कांग्रेस में सीधा मुकाबला, कोई बागी नहीं
रायगढ़ नगर निगम
बीजेपी - पूर्व पार्षद श्यामा साहू
जगदलपुर नगर निगम
यहां कोई बागी नहीं
चिरमिरी नगर निगम
कांग्रेस - पूर्व पार्षद प्रेमशंकर सोनी
- पूर्व पार्षद बलदेव दास
बिलासपुर नगर निगम
कांग्रेस - संतोषी यादव
- दीपक केरकेट्टा समेत कुल 9 उम्मीदवार
बीजेपी - उमेश चंद्र कुमार
कोरबा नगर निगम
कांग्रेस - मालती किन्नर
- पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह
धमतरी नगर निगम
कांग्रेस - 13 उम्मीदवार
बीजेपी - 9 उम्मीदवार
राजनांदगांव नगर निगम
कांग्रेस - 6 उम्मीदवार
बीजेपी - 2 उम्मीदवार
10 नगर निगमों में 79 मेयर कैंडिडेट
रायपुर - 16
बिलासपुर - 8
दुर्ग - 2
अंबिकापुर - 6
कोरबा - 11
धमतरी - 8
चिरमिरी - 5
जगदलपुर - 5
राजनांदगांव - 11
रायगढ़ - 7