My Last Day... सोशल मीडिया पर लिखकर फंदे पर लटक गया स्टूडेंट

Ambikapur Suicide Case : अंबिकापुर शहर से लगे दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में युक्क सोशल मीडिया पर 'माई लास्ट डे' लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
My Last Day Student hanged himself after writing on social media the sootr the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अंबिकापुर शहर से लगे दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में युवक सोशल मीडिया पर 'माई लास्ट डे' लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गया। सुबह घरवालों ने उसका शव देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। 

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

पुलिस ने बताया कि दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सखोली निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा 22 वर्ष बीए द्वितीय वर्ष तक की नियमित पढ़ाई की थी। इस वर्ष स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं। घर में पिता की खेती के कामों में युवक सहयोग करता था।

ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

11वीं की छात्रा ने भी फांसी लगा की खुदकुशी 

बिश्रामपुर लटोरी पुलिस चौकी के ग्राम बृजनगर निवासी विजय देवांगन की 17 वर्षीया बेटी पूजा देवांगन ने फांसी लगाकर खुद‌कुशी कर ली। पूजा 11वीं की छात्रा थी। रोजाना की तरह भोजन कर वह अपने कमरे में चली गई। सुबह उसका शव कमरे के पंखे में लटका मिला। 

ये खबर भी पढ़िए...

अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news in hindi Chhattisgarh suicide case cg news hindi crime news today cg suicide case cg news today