मंत्रियों के बंगले तैयार.. लेकिन सिर्फ CM सहित 4 मंत्री ही पहुंचे रहने

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मंत्रियों के बंगले बन कर तैयार हैं, लेकिन सिर्फ मुख्यमंत्री और 4 मंत्रियों को छोड़कर अन्य मंत्री अपने बंगले में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं।  कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहले मंत्री हैं, जो नवा रायपुर में शिफ्ट हुए।

author-image
Khushboo thakre
New Update
Nava Raipur Ministerial Bungalow Shifting Update the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मंत्रियों के बंगले बन कर तैयार हैं, लेकिन सिर्फ मुख्यमंत्री और 4 मंत्रियों को छोड़कर अन्य मंत्री अपने बंगले में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं।  कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहले मंत्री हैं, जो नवा रायपुर में शिफ्ट हुए। इनके अलावा दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े और केदार कश्यप को नवा रायपुर में बंगला आवंटित कर दिया गया है। ये मंत्री भी अभी पूरी तरह से आवंटित बंगले में निवास नहीं कर रहे हैं। अन्य मंत्रियों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, डिप्टी अरुण साव, गृह मंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत अन्य मंत्री अभी अपने पुराने बगले में ही निवास कर रहे हैं। नवा रायपुर के सेक्टर 24 में सभी मंत्रियों के बंगलों को रिनोवेट कर लिया गया है। मंत्री उन बंगलों में जाने को तैयार नहीं देख रहे हैं, जबकि मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के शासन के सारे कार्य किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सरकार ने खुद नवा रायपुर कि नींव रखी थी और उसके बसाहट का काम भी उन्हीं के जिम्मे है ऐसे में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का नवा रायपुर में न बसना सवाल खड़ा करता है। 

ये खबर भी पढ़ें... BJP ने किया कांग्रेस को क्लीन स्वीप, सभी 10 नगर निगमों में मेयर की जीत


मंत्रियों का अलग तर्क

छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम वर्तमान में अपने पुराने बंगले में ही निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने रायपुर में मिले निवास में ही रहेंगे। उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं और आम नागरिक को उनसे मिलने के लिए परेशानी हो सकती है। इसलिए वह अपने पुराने बंगले में ही निवास करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... 14 महीने में 180 डिग्री घूम गया जनता का मानस... 4 चुनाव हारी कांग्रेस

 

इसके अलावा सभी मंत्रियों का अपना-अपना अलग ही कहना है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है ज्यादातर आम जनता की बसाहट पुराने रायपुर में है, ऐसे में उनके क्षेत्र के लोग भी जब यहां आते हैं तो उन्हें परेशानी नहीं होती। वे आसानी से उनसे मुलाकात कर लेते हैं। वहीं अन्य मंत्रियों का कहना है कि जब तक पूर्ण रूप से नया रायपुर में यातायात व्यवस्था सुगम नहीं हो जाती, तब तक वो पुराने रायपुर में ही निवास करेंगें। 

ये खबर भी पढ़ें... Local Body Election 2025 Result: मंत्री जायसवाल की बहू चुनाव हारीं


सेक्टर 24 में बने है बंगले...

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष के करोड़ों की लागत से बंगले बनकर तैयार हैं। दो एकड़ में तैयार किए गए हैं बगले। मंत्रियों के साथ नेता प्रतिपक्ष का बंगला बना हुआ है, वो भी अभी तक खाली है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष वहां निवास ही नहीं करना चाहते। 

 

अधिकारियों ने की शिफ्टिंग

मंत्रालय के कई अधिकारियों ने अपने बंगले में शिफ्टिंग कर ली है। इसमें मुख्यमंत्री के निज सचिव भी शामिल हैं। इनके अलावा कई बड़े अधिकारियों ने अपने बंगले में शिफ्टिंग की है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने नवा रायपुर में बने बगले में निवास कर रहे हैं। उनका बंगला अलग से 8 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है। सीएम हाउस 65 करोड़ की लागत से बना है। 

ये खबर भी पढ़ें... कुनकुरी में CM विष्णुदेव को मात और पाटन में नहीं चला भूपेश का भौकाल

 

नवा रायपुर बसाहट के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर की बसाहट के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट बना रही है। नया रायपुर में आईटी हब भी सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। सरकार इसे पूरी तरह से कमर्शियल करने का प्लान कर रही है। ऐसे में सरकार के बाकि मंत्रियों का अपने बंगले में शिफ्टि न करना कई सवाल खड़ा करता है। जब खुद नेता अपने बंगले में शिफ्टिंग नहीं देख रहे हैं तो आम इंसान नया रायपुर में बसने कि कैसे सोचे? 

रायपुर न्यूज नवा रायपुर IT हब Nava Raipur Film City raipur news in hindi छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय नवा रायपुर Nava Raipur decorated like a bride Raipur News New Raipur News सीएम विष्णुदेव साय