8 जवानों की हत्या करने वाला मास्टर माइंड नक्सली मारा गया

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों में से एक माटवाड़ा एलओएस कमांडर 5 लाख के इनामी एसीएम स्तर के नक्सली अनिल पुनेम के रूप में शिनाख्त हुई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxal mastermind killed 8 soldiers killed bijapur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रिजर्व क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों में से एक माटवाड़ा एलओएस कमांडर 5 लाख के इनामी एसीएम स्तर के नक्सली अनिल पुनेम के रूप में शिनाख्त हुई है। बीते 6 जनवरी को कुटरू क्षेत्र के अंबेली में ऑपरेशन से लौट रहे जवानों की गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था। इस विस्फोट में 8 जवान शहीद हो गए थे।

विस्फोट का मास्टरमाइंड था अनिल पुनेम

इस आईईडी विस्फोट का मास्टरमाइंड यही एलओएस कमांडर अनिल पुनेम ही था। लंबे समय से जवान इसकी तलाश कर रहे थे, जैसे ही उसकी मौजूदगी की खबर जवानों तक पहुंची, जवानों ने उसे निशाना बनाया। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके पर सचिंग की, जिसमें जवानों ने मारे गए तीनों नक्सलियों के शवों समेत कई हथियार बरामद किए। 

ये खबर भी पढ़िए....IDFC बैंक के अफसरों पर FIR दर्ज... मेन ब्रांच में किया बड़ा कांड

माड़ इलाके में मौजूदगी का मिला था इनपुट 

बताया जाता है कि बीजापुर जिले के दायरे में आने वाले इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आईटीआर) क्षेत्र में अबूझमाड़ इलाके में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट शुक्रवार को अफसरों को मिला। इस पर अफसरों ने ऑपरेशन की प्लानिंग की और इसमें बीजापुर व दंतेवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा की दो बटालियन्स को शामिल किया।

ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी

डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा की संयुक्त पार्टी को मौके के लिए शुक्रवार की रात ही रवाना कर दिया गया। रातभर जवान जंगलों की खाक छानते हुए मौके पर पहुंचे और अलसुबह ही नक्सलियों के ठिकाने को घेर लिया। 

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र

FAQ

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से सबसे बड़ा नक्सली कौन था और उस पर कितना इनाम था?
मुठभेड़ में मारा गया सबसे बड़ा नक्सली अनिल पुनेम था, जो माटवाड़ा एलओएस (Local Organizing Squad) का कमांडर और एसीएम (Area Committee Member) स्तर का नक्सली था। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
अनिल पुनेम को किस घटना का मास्टरमाइंड माना गया था?
अनिल पुनेम 6 जनवरी को कुटरू क्षेत्र के अंबेली में हुए आईईडी विस्फोट का मास्टरमाइंड था, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से सुरक्षा बल उसे तलाश रहे थे।
नक्सलियों के खिलाफ हुए इस ऑपरेशन में किन सुरक्षा बलों ने हिस्सा लिया?
इस ऑपरेशन में डीआरजी (District Reserve Guard), एसटीएफ (Special Task Force) और कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) की दो बटालियनों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। ये ऑपरेशन बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की संयुक्त कार्यवाही थी।

ये खबर भी पढ़िए....आबकारी विभाग के बड़े अफसर EOW की रडार में, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Bijapur | bijapur naxal attack | Bijapur Naxal Encounter | Naxal encounter | CG Naxal encounter | Naxal Encounter In Chhattisgarh | naxal encounter today | CG News | cg news update | cg news today 

cg news today cg news update CG News naxal encounter today Naxal Encounter In Chhattisgarh CG Naxal encounter Naxal encounter Bijapur Naxal Encounter bijapur naxal attack Bijapur