/sootr/media/media_files/2025/02/05/h6AhnNBSS5nlnf3dVUfN.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दो ग्रामीणों का कत्ल करने के बाद नक्सलियों ने आज यानी 5 फरवरी, बुधवार को फिर से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। ग्रामीणों की जान लेकर नक्सली बस्तर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे
फिर एक ग्रामीण की हत्या
इस बार नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या दंतेवाड़ा जिले में की है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने ककाड़ी गांव के हडमा हेमला की हत्या की है। धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गई है।
छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुखबिर का लगाया आरोप
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बता दें कि कल ही बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।
IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर
FAQ
खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था, उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC