एक और ग्रामीण की हत्या... बस्तर में नक्सलियों ने फैलाई दहशत

Naxals Killed Villager In Dantewada : दो ग्रामीणों का कत्ल करने के बाद नक्सलियों ने आज यानी 5 फरवरी, बुधवार को फिर से एक ग्रमीण की हत्या कर दी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
naxals killed villagers in dantewada
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दो ग्रामीणों का कत्ल करने के बाद नक्सलियों ने आज यानी 5 फरवरी, बुधवार को फिर से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। ग्रामीणों की जान लेकर नक्सली बस्तर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

फिर एक ग्रामीण की हत्या

इस बार नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या दंतेवाड़ा जिले में की है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने ककाड़ी गांव के हडमा हेमला की हत्या की है। धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गई है।

छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुखबिर का लगाया आरोप

घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बता दें कि कल ही बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।

IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर

FAQ

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने किस ग्रामीण की हत्या की और कैसे?
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने ककाड़ी गांव के हडमा हेमला की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी जान ली।
बीजापुर जिले में किन दो ग्रामीणों की हत्या की गई और उन पर क्या आरोप लगाया गया?
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने राजू कारम और मुन्ना माडवी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।
नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीणों की हत्या करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है?
नक्सली ग्रामीणों में डर और दहशत फैलाना चाहते हैं ताकि कोई भी उनके खिलाफ पुलिस को सूचना न दे। वे मुखबिरी का आरोप लगाकर निर्दोष लोगों की हत्या कर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।

खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था,  उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC

Dantewada naxal attack ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh Dantewada Naxal Attack Naxal Attacks in CG Naxal attack in CG naxal attack chhattisgharh naxal attack chhattisgarh naxal attack news CG Naxal Attack