सुकमा जिले के मेट्टागुड़ा में जवान नक्सलियों की तलाश में निकले थे, लेकिन जवानों को नक्सली तो नहीं मिले, पर जवानों को नुकसान पहुंचाने हथियार से लेकर आईईडी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सुकमा से जवानों की एक पार्टी को नक्सलियों की तलाश में भेजा गया था, जहां सर्चिंग के दौरान चट्टानों के बीच नक्सलियों का छिपाया डंप जवानों ने बरामद किया। इस डंप में पुलिस जवानों ने हथियार और विस्फोटक आदि को बरामद किया है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस सामान को छुपाया गया था, जवानों ने इस डंप को मेट्टष्णुड़ा से बरामद किया है। सुरक्षा कैंप से नक्सलियों की तलाश में जवान निकले हुए थे, इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल के जवानों की संयुक्त टीम निकली हुई थी, जिसे यह सफलता मिली है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज
जवानों ने बताया कि सर्च अभियान पूरा करने के बाद पुलिस ने डंप सामान को लेकर पुलिस कैंप पहुंची, इस डंप समान में देशी राइफल, लिक्विड विस्फोटक, आईईडी और दूरबीन सहित 42 तरह का सामान बरामद किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी
एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा