/sootr/media/media_files/2025/08/10/why-did-netaji-become-angry-the-sootr-2025-08-10-11-24-02.jpg)
रायपुर : बीजेपी के एक फायर ब्रांड नेताजी एक कार्यक्रम में गुस्से से लाल हो गए। ये गुस्सा कोई अचानक नहीं फूटा बल्कि महीनों से थोड़ा थोड़ा कर जमा हो रहा था। मौका मिला तो ब्लास्ट हो गया। अब आखिर ऐसी क्या बात हुई कि इतना गुस्सा आ गया।
वहीं एक महिला नेत्री हैं जो बयानों से गोली मार रही हैं, इस गोलीबारी के चक्कर में उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपना परमानेंट ठिकाना बना लिया है। साल भर के लिए एक कमरा भी बुक कर दिया है। मसला एक और है निशाने पर विरोधी हैं लेकिन इस निशाने से अपने नाराज हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों की ऐसी ही अनसुनी खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
पार्टी बिथ द डिफरेंसेज
इन दिनों बीजेपी के एक फायर ब्रांड नेताजी की बड़ी चर्चा है। चर्चा इसलिए है क्योंकि वे हाल ही में एक कार्यक्रम में गुस्से से लाल हो गए। इस कार्यक्रम में सीएम भी मौजूद थे। सम्मान के तौर पर उनको बीजेपी का गमछा और शील्ड दी गई लेकिन उन्होंने स्मृति चिन्ह और गमछा मंच पर ही छोड़ दिया। वैसे इनकी बीजेपी में खूब ठसक रही है। लेकिन अब हालात ऐसे बदले कि ना पूछ,ना परख, कहां गई ठसक वाली बात होने लगी है।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी मूणत-हेमंत को देगी बड़ी जिम्मेदारी... महामंत्री का एक पद कम करेगी संगठन
नेताजी विधायक हैं और कुर्सी के दावेदार भी। लेकिन इस कुर्सी का इंतजार इतना हो गया है कि अब झल्लाहट आने लगी है। इन्होंने विधानसभा में कुछ मंत्रियों को इतना निशाने पर लिया है कि उनके विभागों में नेताजी की सिफारिशें बेअसर हो रही हैं। यहां तक कि सीएम हाउस में भी उनकी चिट्ठियां इधर-उधर पड़ी देखी जा सकती हैं।
यही कारण है कि वे आजकल हर समय गुस्से में ही नजर आते हैं। पार्टी के कुछ और वरिष्ठ नेता भी हैं जिनकी कभी तूती बोलती थी लेकिन अब उनको अब बड़े नेता के कमरे में घुसने से भी रोक दिया जाता है। ये नए दौर की बीजेपी है साहब यहां पर मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर वरिष्ठों को घर बैठा दिया जाता है।
बयानों से गोली मारे...मेडम कमाल
राजनीति में कोई रिश्ता नाता पक्का नहीं होता। कभी अपने पराये हो जाते हैं तो कभी पराये अपने हो जाते हैं। ऐसी ही बीजेपी की एक महिला नेता हैं, जो कभी अपने हुआ करते थे उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं। निशाने पर कांग्रेस के एक ही नेताजी रहते हैं। इनके खिलाफ मेडम के बयान ऐसे निकलते हैं जैसे वे गोली मार रही हों।
चर्चा तो यहां तक है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक होटल में परमानेंट एक कमरा बुक कर लिया है। वे बाहर की हैं लेकिन रहती ज्यादा छत्तीसगढ़ में हैं। पिछली सरकार थी तो भी उनको भरपूर सरकारी काम मिला और अब यह सरकार भी मेहरबान हो गई है। वे अब कहने लगी हैं कि उनका तो छत्तीसगढ़ से बहुत खास नाता है। यही नाता अब दूसरी महिला नेताओं को बेचैन करने लगा है।
निशाने पर पराये,नाराज हुए अपने
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कार्टून वार चल रहा है। इस वॉर में बहुत ओछे हथियार इस्तेमाल किए जा रहा हैं। कोई किसी को बंदर बता रहा है तो कोई किसी को कुत्ता। हाल ही में बीजेपी की सोशल मीडिया ने कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक बहुत ही घटिया कार्टून का इस्तेमाल किया। इस कार्टून को लेकर बीजेपी के अंदरखाने में बहुत नाराजगी है।
सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया की इस हरकत पर संगठन के बड़े नेताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया को ताकीद कर दिया है कि कांग्रेस कुछ भी करे लेकिन वे इतने निचले स्तर पर नहीं आएंगे क्योंकि हमारे कुछ आदर्श और सिद्धांत हैं। इस कार्टून के वायरल होने के बाद सार्वजनिक रुप से भी इसकी बहुत आलोचना हो रही है।
नेताजी की छुट्टी तय
बीजेपी के एक नेता को अपने ही एक मंत्री के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया है। नेता ने मंत्री के इलाके में डीएमएफ में गड़बड़ी का मुद्दा उठा दिया। यही नहीं अपने बयानों को सोशल मीडिया पर जारी भी कर दिया। इसके वायरल होते ही युवा नेता को कारण बताओ नोटिस जारी हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... CG बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत,हर जिले के प्रदर्शन पर रहेगी केंद्रीय टीम की नजर
जल्द ही संगठन में बदलाव होने जा रहा है। चर्चा है कि इन नेताजी की न सिर्फ पद से बल्कि पार्टी से भी छुट्टी की जा सकती है। नेताजी का कहना है कि उन्होंने तो सच्चाई बयान की है अब इस पर किसी को मिर्ची लग गईं तो वे क्या करें। वे तो सच बोलते रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस-बीजेपी ने पोस्ट किए आपत्तिजनक कार्टून... मीम पर मचा बवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
सिंहासन छत्तीसी कॉलम | बीजेपी छत्तीसगढ़ | बीजेपी नेता | बीजेपी संगठन | छत्तीसगढ़ राजनीति | छत्तीसगढ़ राजनीतिक विवाद