अरुण तिवारी @ Raipur. नक्सली समस्या के हल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार नए- नए तरीके अपना रही है। सरकार ने बातचीत के सभी रास्ते खुले रखे हैं। साथ ही उनको अपनी बात रखने का ऑफर भी दिया है, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी नक्सलियों की तरफ से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई है। अब सरकार ने नक्सलियों के सरेंडर के लिए नई योजना तैयार की है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस नई योजना का ऐलान किया है। क्या है ये नई योजना आइए आपको बताते हैं...।
ये खबर पढ़िए..Kyrgyzstan Violence : कैदियों की जिंदगी जी रहे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों स्टूडेंट, किर्गिस्तान में हालात खराब
माओवादियों से पूछी पुनर्वास नीति
सरकार ने माओवादियों से ही पूछा है कि वे अपनी पुनर्वास नीति में आखिर क्या चाहते हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में एक गूगल फॉर्म जारी किया है। यह फॉर्म नक्सलियों की पुनर्वास नीति का फॉर्म है। गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग नक्सलियों के बीच में काम करते हैं या जो लोग उनके संबंध में रिपोर्टिंग करते हैं। वे ये फॉर्म लेकर उनके बीच जा सकते हैं। इस फॉर्म के जरिए वे माओवादियों से पूछ सकते हैं कि आखिर उनकी पुनर्वास नीति क्या होनी चाहिए। वे पुनर्वास नीति में क्या चाहते हैं जिससे वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। सरकार उनकी हर जायज मांग पर विचार करने के लिए तैयार है।
/sootr/media/media_files/YpbNX1nxmtFegG7IMVi6.jpeg)
ये खबर पढ़िए..Chhattisgarh IAS-IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में 4 जून के बाद बड़ा फेरबदल, होंगे IAS और IPS के थोक बंद तबादले
सरकार नाउम्मीद नहीं
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार नाउम्मीद नहीं है। भले ही अब तक बातचीत के लिए नक्सलियों ने कोई पहल नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि उनकी कोशिश कामयाब होगी। दीप्ती सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आखिर जंगल में बंदूक लेकर फिरने से क्या हासिल हो सकता है। वे चाहे नक्सली हों या फिर हमारे सुरक्षाबल जो लगातार जंगल में कैंप बनाकर रह रहे हैं। छत्तीसगढ़ विकसित राज्यों में शुमार हो और दूरदराज के गांवों तक विकास का पहिया घूमे इसमें सभी की भलाई है।
Chhattisgarh New Naxal Policy | Naxal Policy | छत्तीसगढ़ सरकार | Chhattisgarh Government
ये खबर पढ़िए..Chhattisgarh Vigilance system : टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम, वित्तमंत्री के निर्देश पर सतर्कता प्रकोष्ठ की स्थापना
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें