/sootr/media/media_files/2025/08/01/nia-arrested-bastar-student-priyanshu-kashyap-rohtak-urban-naxal-network-the-sootr-2025-08-01-16-53-15.jpg)
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला प्रियांशु कश्यप नक्सलियों के शहरी नेटवर्क (Urban Network) का अहम हिस्सा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की साजिश को नाकाम करने के रूप में देखी जा रही है।
Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल
दिल्ली में पढ़ाई के दौरान नेटवर्क का हिस्सा बना
प्रियांशु कश्यप दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन साथ ही वह छिपकर माओवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। जांच एजेंसी के अनुसार, वह नक्सली संगठन की उत्तर क्षेत्रीय इकाई (NRB) को फिर से सक्रिय करने की कोशिशों में लगा हुआ था।
एनआईए की रडार पर पहले से था
प्रियांशु लंबे समय से एनआईए के रडार पर था। उसके खिलाफ पहले से संदेह था कि वह माओवादियों के शहरी नेटवर्क का हिस्सा है। आखिरकार, खुफिया निगरानी और सबूतों के आधार पर उसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया।
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर
आपत्तिजनक सामग्री जब्त
गिरफ्तारी के दौरान एनआईए ने उसके पास से कई डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी विचारधारा से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। इन सामग्रियों से प्रियांशु की भूमिकाओं और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इससे पहले इसी मामले में एनआईए ने हरियाणा और पंजाब के स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी के इंचार्ज अजय सिंगल उर्फ अमन और सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क शहरी क्षेत्रों में माओवादी विचारधारा फैलाने, भर्ती करने और संगठन के पुनर्गठन की योजना में शामिल था।
Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी
प्रियांशु कश्यप गिरफ्तार
अर्बन नक्सल नेटवर्क क्या होता है?1. शहरी क्षेत्रों में सक्रियता 2. प्रचार और वैचारिक समर्थन 3. भर्ती और ब्रेनवॉश 4. आर्थिक और तकनीकी सहायता 5. कानूनी सुरक्षा और योजना बनाना |
Naxal Urban Network busted
Naxal Surrender: बीजापुर में कमजोर पड़ा लाल आतंक, 13 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
शहरी नेटवर्क की बड़ी कमजोरी उजागर
एनआईए की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क की एक बड़ी कमजोरी को उजागर किया है। यह साफ है कि माओवादी संगठनों ने शिक्षा और सामाजिक संगठनों की आड़ में शहरों में भी अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां अब एक-एक कर बेनकाब कर रही हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧