नक्सली कनेक्शन में NIA ने भैरमगढ़, तर्रेम और आवापल्ली में मारा छापा

NIA raid in Bijapur District : इससे पहले NIA की टीम ने नक्सल मामले में ही बीजापुर से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए। उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है।

author-image
Marut raj
New Update
NIA raid in Bijapur District Naxalite Area the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NIA raid in Bijapur District : नक्सलियों से कनेक्शन होने के संदेह पर NIA ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह 3 जगहों पर छापा मार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जिन ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, वहां कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

बीजापुर में ही क्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ाया

जानकारी के अनुसार NIA की टीम सुबह करीब साढ़े 5 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। वहां कुछ लोगों के घरों में दबिश दी गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले NIA की टीम ने नक्सल मामले में ही जिले से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए। उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

सुकमा जिले में भी मारे गए थे छापे

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में NIA की टीम ने छापेमारी की है। नक्सल मामले में सुकमा के अलग-अलग 2 इलाकों में छापेमारी कर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक टीम देवीपारा में मौजूद हैं। हालांकि, इस मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस भर्ती फिजिकल में फर्जीवाड़ा,सिलेक्शन कराने 11 के 20 नंबर किए,FIR

दरअसल, सितंबर महीने में पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई चेन को तोड़ा था। 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ के बाद कई खुलासे होने का दावा किया गया है। वहीं NIA की टीम अब सुकमा पहुंची है और छापेमारी की है।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

Chhattisgarh NIA Raids छत्तीसगढ़ एनआईए छापा बीजापुर न्यूज NIA छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज
Advertisment