/sootr/media/media_files/2025/08/08/non-bailable-fir-shoaib-dhebar-the-sootr-2025-08-08-14-14-31.jpg)
Shoaib Dhebar FIR: बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर भी अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शोएब रायपुर के पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर का भतीजा है। कल शोएब ने केंद्रीय जेल रायपुर में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए राजनीतिक दबदबा दिखाने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी से अभद्रता की।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, शोएब ढेबर बीते दिन अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने केंद्रीय जेल परिसर पहुंचा था। इस दौरान उसने जेल प्रहरी से गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि शोएब ने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर जेल अधिकारियों पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।
घटना के बाद जेल अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शोएब ढेबर के जेल के मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। जेल प्रशासन ने शोएब पर तीन महीने का बैन लगाया है।
ये खबर भी पढ़ें... अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार, बार में युवक से की थी मारपीट
FIR दर्ज
आज सुबह, घटना के अगले ही दिन, गंज थाना पुलिस ने शोएब ढेबर के खिलाफ FIR दर्ज की। उस पर शासकीय कार्य में बाधा डालना, मारपीट करना और गाली-गलौच करने के आरोप लगे हैं। इसके लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा:
धाराओं का विवरण
- धारा 221 (BNS) – शासकीय कर्मचारी के कार्य में बाधा डालना
- धारा 296 (BNS) – गाली-गलौज / आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग
- धारा 329 (BNS) – मारपीट / शारीरिक हमला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन धाराओं में गिरफ्तारी के बाद आसानी से जमानत नहीं मिलती, इसलिए शोएब के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज हो सकती है।
शोएब ढेबर पर FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
|
CG liquor scam case
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की भूपेश बघेल और चैतन्य की याचिका
पृष्ठभूमि
अनवर ढेबर, जो छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, पर पहले से ही करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। अब उनके बेटे का नाम भी विवादों में आने से मामला और राजनीतिक रंग लेने लगा है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने शोएब को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧