अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर बड़ी कार्रवाई, गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज

CG liquor scam case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर रायपुर पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज की है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
non-bailable FIR Shoaib Dhebar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shoaib Dhebar FIR: बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर भी अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शोएब रायपुर के पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर का भतीजा है। कल शोएब ने केंद्रीय जेल रायपुर में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए राजनीतिक दबदबा दिखाने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी से अभद्रता की।

ये खबर भी पढ़ें... केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद शोएब ढेबर पर तीन माह का बैन, किसी से भी नहीं कर सकेगा मुलाक़ात

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, शोएब ढेबर बीते दिन अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने केंद्रीय जेल परिसर पहुंचा था। इस दौरान उसने जेल प्रहरी से गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि शोएब ने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर जेल अधिकारियों पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।

घटना के बाद जेल अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शोएब ढेबर के जेल के मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। जेल प्रशासन ने शोएब पर तीन महीने का बैन लगाया है। 

ये खबर भी पढ़ें... अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार, बार में युवक से की थी मारपीट

FIR दर्ज

आज सुबह, घटना के अगले ही दिन, गंज थाना पुलिस ने शोएब ढेबर के खिलाफ FIR दर्ज की। उस पर शासकीय कार्य में बाधा डालना, मारपीट करना और गाली-गलौच करने के आरोप लगे हैं। इसके लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा:

धाराओं का विवरण

  • धारा 221 (BNS) – शासकीय कर्मचारी के कार्य में बाधा डालना
  • धारा 296 (BNS) – गाली-गलौज / आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग
  • धारा 329 (BNS) – मारपीट / शारीरिक हमला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन धाराओं में गिरफ्तारी के बाद आसानी से जमानत नहीं मिलती, इसलिए शोएब के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने खारिज की अनवर ढेबर की याचिका,गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

शोएब ढेबर पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?

  1. मामले की अवधि – यह घोटाला साल 2019 से 2022 के बीच घटित हुआ, जिसमें राज्य में शराब की अवैध बिक्री और कमीशनखोरी के जरिए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

  2. आरोप – सरकारी अनुमति से बाहर शराब की सप्लाई, नकली बिल, और शराब की दुकानों से अनधिकृत वसूली के आरोप लगे।

  3. मुख्य आरोपी – रायपुर के कारोबारी और कांग्रेस नेता के भाई अनवर ढेबर को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना गया।

  4. ED की जांच – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने खुलासा किया कि अवैध रूप से वसूले गए करोड़ों रुपये राजनीतिक और प्रशासनिक नेटवर्क के जरिए इकट्ठा और बांटे गए।

  5. राजनीतिक असर – यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया, जिससे राज्य सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी हुई।

CG liquor scam case

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की भूपेश बघेल और चैतन्य की याचिका

पृष्ठभूमि

अनवर ढेबर, जो छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, पर पहले से ही करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। अब उनके बेटे का नाम भी विवादों में आने से मामला और राजनीतिक रंग लेने लगा है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने शोएब को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

FAQ

शोएब ढेबर कौन है और उस पर क्या आरोप हैं?
शोएब ढेबर, रायपुर के पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर का भतीजा और छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है। उस पर आरोप है कि उसने केंद्रीय जेल रायपुर में अपने पिता से मिलने के दौरान जेल प्रहरी से गाली-गलौज, मारपीट और राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 221, 296 और 329 के तहत FIR दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जिसमें राज्य में शराब की अवैध बिक्री, नकली बिल और कमीशनखोरी के जरिए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया। ED के अनुसार, इसमें प्रशासनिक और राजनीतिक नेटवर्क भी शामिल था।
BNS की धारा 221, 296 और 329 का मतलब क्या है?
धारा 221 – शासकीय कर्मचारी के कार्य में बाधा डालना। धारा 296 – गाली-गलौज या आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना। धारा 329 – मारपीट या शारीरिक हमला करना। ये धाराएं गंभीर हैं और इनमें गिरफ्तारी के बाद आसानी से जमानत नहीं मिलती।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CG liquor scam case शोएब ढेबर शोएब ढेबर पर FIR दर्ज केंद्रीय जेल रायपुर Shoaib Dhebar FIR